राज्य
10-Oct-2025


जयपुर (ईएमएस)। भारत में इजऱाइली दूतावास की जल अटैशे सुश्री नोआ अमसालेम ने जोधपुर का दौरा किया। इस दौरे का उद्देश्य सलावास सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (एस.टी.पी.) से उपचारित अपशिष्ट जल के सटीक एवं टिकाऊ कृषि उपयोग हेतु पुन उपयोग से संबंधित एक सहयोगी परियोजना पर चर्चा करना था। इस दौरान जोधपुर नगर निगम आयुक्त श्री सिद्धार्थ पालानीचामी ने समीक्षा ली जिसमें जोधपुर विकास प्राधिकरण , नगर निगम, रीको, कृषि और जल संसाधन विभाग, इजऱाइली दूतावास के परियोजना भागीदार काउंसिल ऑन एनर्जी, एनवायरनमेंट एंड वाटर (सीईईडब्ल्यू) के प्रतिनिधि के अधिकारी उपस्थित रहे। इजऱाइल दूतावास के वरिष्ठ जल विशेषज्ञ श्री नीरज गहलावत ने बैठक में वर्चुअली भाग लिया और इजऱाइल के अपशिष्ट जल पुन उपयोग के अनुभव और तकनीकी विशेषज्ञता साझा की। पालानीचामी ने इजऱाइली टीम के तकनीकी सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा कि जोधपुर नगर निगम उपचारित अपशिष्ट जल के पुन: उपयोग और सतत जल संसाधन प्रबंधन के क्षेत्र में देश में अग्रणी बनने के लिए प्रतिबद्ध है।बैठक के बाद प्रतिनिधिमंडल ने सलावास एस.टी.पी. का दौरा किया। इस अवसर पर राजस्थान प्रदूषण नियंत्रण मंडल की क्षेत्रीय अधिकारी सुश्री कामिनी सोंगरा और पवन कुमार ने संयंत्र की कार्यप्रणाली एवं उपचारित जल की गुणवत्ता पर विस्तृत जानकारी दी।सुश्री नोआ अमसालेम ने उपचारित जल की गुणवत्ता पर संतोष व्यक्त किया और कहा कि यह जल गुणवत्ता इजऱाइल में प्राप्त गुणवत्ता के समान है। यदि प्रत्यक्ष पुन: उपयोग की व्यवस्था विकसित की जाए तो लगभग 2,500 हेक्टेयर कृषि भूमि को इस उच्च गुणवत्ता वाले जल से सिंचित किया जा सकता है। अशोक शर्मा/ 5 बजे/ 10 अक्टूबर 2025