ट्रेंडिंग
10-Oct-2025
...


कांग्रेस महासचिव और सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा का बीजेपी पर हमला नई दिल्ली,(ईएमएस)। कांग्रेस महासचिव और सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने हरियाणा आईपीएस अधिकारी आत्महत्या मामले में भाजपा की नायाब सैनी सरकार पर निशाना साधा है। कांग्रेस सांसद ने एक्स पर लिखा कि जातीय प्रताड़ना से परेशान होकर हरियाणा के आईपीएस अधिकारी वाई पूरन कुमार की आत्महत्या से पूरा देश स्तब्ध है। देश में दलितों के खिलाफ जिस तरह अन्याय, अत्याचार और हिंसा का दौर जारी है, वह भयावह है। उन्होंने कहा कि पहले उत्तरप्रदेश के रायबरेली में हरिओम वाल्मीकि की हत्या, फिर मुख्य न्यायाधीश का अपमान और अब एक वरिष्ठ अधिकारी की आत्महत्या यह बताती हैं कि भाजपा राज दलितों के लिए अभिशाप बन गया है। चाहे कोई आम नागरिक हो या ऊंचे पद पर हो, अगर वह दलित समाज से है, तब अन्याय और अमानवीयता उसका पीछा नहीं छोड़ सकती है। इससे पहले कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी हरियाणा आईपीएस सुसाइड मामले की निंदा की थी। उन्होंने लिखा कि भाजपा का मनुवादी तंत्र इस देश के एससी, एसटी, ओबीसी और कमजोर वर्गों के लिए एक अभिशाप बन गया है। उन्होंने लिखा, बीते 11 वर्षों में इस देश में भाजपा ने मनुवादी मानसिकता इतनी गहरी कर दी है कि एडीजीपी रैंक के दलित अधिकारी को भी न्याय और सुनवाई नहीं मिलती है। जब सुप्रीम कोर्ट में सरेआम माननीय मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) पर हमला हो सकता है और उस भाजपा का इकोसिस्टम जातिवाद और धर्म का हवाला देकर डिफेंड कर सकता है, तब हमें ये समझ लेना चाहिए कि सबका साथ का नारा एक भद्दा मजाक था। उन्होंने लिखा कि हजारों वर्षों से मनुवादी मानसिकता का शोषण करने की आदत इतनी जल्दी नहीं बदल सकती। तभी वाल्मीकि जैसे निहत्थे दलित की मॉब लिंचिंग से नृशंस हत्या हो जाती है और प्रधानमंत्री मोदी निंदा के दो शब्द भी नहीं बोलते! आशीष दुबे / 10 अक्टूबर 2025