जयपुर (ईएमएस)। स्काउट और गाइड की सेवा अवधि विद्यार्थियों में अनुशासन की आदत विकसित करने में सहायक है, यह उन्हें बेहतर नागरिक बनाने में भी प्रभावशाली है। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने उदयपुर में एक कार्यक्रम में यह बात कही। उनके उदयपुर आगमन पर हिंदुस्तान स्काउट और गाइड राजस्थान राज्य के पदाधिकारियों की उपस्थिति मे रा.बा.उ.मा वि. छानी, ब्लॉक नया गाव में ब्लॉक प्रभारी अमृत लाल मेघवाल, प्रियंका कलाल नागफनी कॉलेज के नेतृत्व में स्काउट गाइड द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर प्रोटोकॉल के साथ स्वागत किया गया। आरएनटी मेडिकल कॉलेज में उदयपुर एवं सलूंबर जिले के शिक्षा अधिकारियों के साथ संवाद कार्यक्रम में सहायक राज्य संगठन आयुक्त प्रदीप मेघवाल द्वारा स्कार्फ पहनाकर स्वागत किया गया। इसी अवसर पर शासन सचिव स्कूल शिक्षा, जयपुर कृष्ण कुणाल (आईएएस) भी उपस्थित रहे। इस दौरान राज्य सचिव हिंदुस्तान स्काउट गाइड राजस्थान राज्य नरेंद्र आदित्य, रिपु दमन सिंह गिल राज्य संगठन आयुक्त (स्काउट), प्रदीप मेघवाल सहायक राज्य संगठन आयुक्त उदयपुर सम्भाग, शांता वैष्णव (डीओ) उदयपुर रमा जैन ईश्वरी रेगर, तुलसी चंदा भी उपस्थित रहे। अशोक शर्मा/ 5 बजे/ 10 अक्टूबर 2025