राष्ट्रीय
10-Oct-2025


नई दिल्‍ली (ईएमएस)। विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस 2025 पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे.पी. नड्डा ने राष्ट्रीय टेली मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत कई नई पहलें शुरू कीं। नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री ने बेहतर पहुंच और उपयोगिता के लिए टेली-मानस ऐप का उन्नत संस्करण लॉन्च किया, जिसमें मल्टीलिंगुअल यूजर इंटरफेस, चैटबॉट ‘अस्मी’ और आपातकालीन मॉड्यूल जैसी नई सुविधाएं शामिल हैं। अब टेली-मानस ऐप 10 क्षेत्रीय भाषाओं असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, तमिल, तेलुगु, उड़िया और पंजाबी के साथ हिंदी और अंग्रेजी में भी उपलब्ध है। इस पहल का उद्देश्य मानसिक स्वास्थ्य सेवाओं को अधिक सुलभ और समावेशी बनाना है। ऐप में अब दृष्टिबाधित व्यक्तियों के लिए एक्सेसिबिलिटी फीचर्स भी जोड़े गए हैं ताकि वे आसानी से इसका उपयोग कर सकें। कार्यक्रम के दौरान जे.पी. नड्डा ने कहा कि “स्वस्थ मन से ही स्वस्थ शरीर बनता है, और स्वस्थ मन व शरीर मिलकर एक स्वस्थ राष्ट्र का निर्माण करते हैं।” उन्होंने कहा कि भारत मानसिक स्वास्थ्य सेवाओं की समान, सस्ती और समावेशी पहुंच सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है। केंद्रीय मंत्री ने बताया कि टेली-मानस के नए फीचर्स मानसिक स्वास्थ्य आपात स्थितियों से निपटने की तैयारियों को मजबूत करेंगे और डिजिटल नवाचारों को देश के हर कोने तक पहुंचाएंगे। उन्होंने बताया कि टेली-मानस की शुरुआत से अब तक लगभग 28 लाख कॉल्स प्राप्त हुई हैं, जिनमें प्रशिक्षित काउंसलर 20 से अधिक भाषाओं में बातचीत कर रहे हैं। हर दिन लगभग 4,000 लोग इस सेवा से सहायता लेते हैं, जो इसके प्रभाव को दर्शाता है। पुरुषों और महिलाओं की लगभग समान भागीदारी यह बताती है कि मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता सभी समूहों में बढ़ रही है। सुबोध/१०-१०-२०२५