मुंबई (ईएमएस)। बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने अपनी आगामी फ़िल्म ‘हैवान’ के आख़िरी शेड्यूल की शूटिंग शुरू कर दी है। अक्षय फिल्म में पहली बार अपने करियर में निगेटिव रोल निभाने जा रहे हैं। अभिनेता अक्षय ने अपने इंस्टाग्राम पर एक थ्रिलिंग वीडियो शेयर करते हुए इस सफ़र को याद किया और अपने को-स्टार्स और डायरेक्टर का धन्यवाद भी किया। अक्षय कुमार ने पोस्ट में लिखा- “हैवान का आख़िरी शेड्यूल… क्या सफ़र रहा है! इस किरदार ने मुझे कई तरह से परखा, बदला और चौंकाया है। हमेशा आभारी रहूंगा प्रियदर्शन सर का आपके सेट्स हमेशा घर जैसे लगते हैं। और सैफ, तुम्हारे साथ हंसी, सहजता और स्क्रीन पर बिताए हर पल के लिए शुक्रिया।” इसमें सैफ अली खान, श्रेया पिलगांवकर और सयामी खेर भी अहम भूमिकाओं में दिखाई देंगे। यह पहली बार होगा जब अक्षय कुमार किसी डार्क, नेगेटिव किरदार में नज़र आएंगे जिससे दर्शकों की उत्सुकता और भी बढ़ गई है। फ़िल्म ‘हैवान’ को केवीएन प्रोडक्न्स और थेस्पियन फिल्म ने मिलकर प्रोड्यूस किया है। इसके निर्माता हैं वेंकट के. नारायण और शैलजा देसाई फेन। फ़िल्म का निर्देशन प्रियदर्शन कर रहे हैं। सुदामा/ईएमएस 11 अक्टूबर 2025