राष्ट्रीय
11-Oct-2025
...


-सोनिया गांधी ने आईपीएस पूरन कुमार की पत्नी को लिखी चिट्ठी नई दिल्ली,(ईएमएस)। हरियाणा कैडर के आईपीएस अधिकारी वाई. पूरन कुमार की आत्महत्या के मामले ने देशभर में गहरी संवेदनाएं और बहस छेड़ दी है। कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी ने मृतक अधिकारी पूरन कुमार की पत्नी को एक भावुक चिट्ठी लिखकर श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने पत्र में कहा कि पूरन कुमार की मौत हमें यह याद दिलाती है कि हुक्मरानों का पूर्वाग्रह हमारे समाज में अब भी, वरिष्ठ अधिकारियों को भी सामाजिक समानता और सम्मान जैसे न्याय से वंचित रखे हुए है। गौरतलब है, कि आईपीएस अधिकारी वाई. पूरन कुमार (एडीजीपी, हरियाणा) ने 7 अक्टूबर को चंडीगढ़ स्थित अपने आवास के बेसमेंट में आत्महत्या कर ली थी। घटना के बाद से ही उनके परिवार और सहयोगियों ने वरिष्ठ अधिकारियों पर जातिगत भेदभाव और उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए हैं। जाति का जहर अब भी जिंदा: राहुल गांधी कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भी पूरन कुमार की मौत पर गहरा शोक जताया। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा, हरियाणा के आईपीएस अधिकारी वाई पूरन कुमार जी की आत्महत्या उस गहराते सामाजिक जहर का प्रतीक है, जो जाति के नाम पर मानवता को कुचल रहा है। राहुल गांधी ने कहा कि ऐसी घटनाएं यह साबित करती हैं कि समानता और संवेदनशीलता के लिए समाज को अभी लंबा सफर तय करना है। इस बीच पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और हरियाणा के मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव राजेश खुल्लर भी चंडीगढ़ में पूरन कुमार के आवास पहुंचे और शोक संतप्त परिवार से मुलाकात की। हिदायत/ईएमएस 11अक्टूबर25