भोपाल(ईएमएस)। रोशनपुरा चौराहे पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के खिलाफ विवादित बयान देने वाले आनंद स्वरूप महाराज का पुतला दहन किया गया। इस बीच टीटी नगर थाने में अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा ने स्वामी आनंद स्वरूप के खिलाफ जातिवादी, आपत्तिजनक और संविधान विरोधी बयानों को लेकर लिखित शिकायत करते हुए कार्यवाही किये जाने की मांग भी की है। महासभा सदस्यो का कहना है कि आनंद स्वरूप के खिलाफ तत्काल आपराधिक प्रकरण दर्ज किया जाए। आरोप है, कि आनंद स्वरूप ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा ओबीसी वर्ग को 27 प्रतिशत आरक्षण देने की घोषणा के बाद सोशल मीडिया और सार्वजनिक मंचों पर नफरत फैलाने वाले बयान दिए। उन्होंने मुख्यमंत्री को “ब्राह्मण द्वेषी, हिन्दू द्वेषी और राष्ट्रद्रोही”कहकर संबोधित किया, साथ ही यादव, ओबीसी, एससी-एसटी समाज और डॉ. भीमराव अंबेडकर के प्रति भी अपमानजनक टिप्पणियां कीं है। जुनेद / 11 अक्टूबर