मुंबई (ईएमएस)। युवा कलाकार चाहे स्टार किड्स हों या अपनी मेहनत और प्रतिभा से बॉलीवुड में एंट्री लेने वाले कलाकार अपनी पहचान बनाने में कामयाब हो रहे हैं। कलाकारों की यह नई पीढी अपने स्टाइल, आकर्षण और दमदार परफॉर्मेंस के दम पर बड़े पर्दे पर छाप छोड़ने के लिए तैयार हैं। कुछ कलाकार पहले से सुर्खियों में हैं, जबकि कुछ अभी अपने ग्रैंड डेब्यू की तैयारी कर रहे हैं। अनीत पड्डा ने ‘सैय्यारा’ से अपनी आकर्षक स्क्रीन उपस्थिति और दिलकश व्यक्तित्व का प्रदर्शन किया और अब उन्हें बॉलीवुड की सबसे रोमांचक नई अभिनेत्रियों में गिना जा रहा है। कावेरी कपूर, प्रसिद्ध फिल्म निर्माता शेखर कपूर और गायिका सुचित्रा कृष्णमूर्ति की बेटी, सिर्फ़ स्टार किड नहीं हैं। गायिका, गीतकार और अभिनेत्री के रूप में उन्होंने ‘बॉबी और ऋषि की लव स्टोरी’ से शानदार डेब्यू किया। उनकी स्क्रीन उपस्थिति में ताजगी और कलात्मक गहराई है, और उनके पास ‘मासूम 2’ और एक नया सिंगल जल्द रिलीज़ होने के लिए तैयार है। रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी अपनी खूबसूरत पर्सनालिटी और आकर्षक लुक्स के चलते चर्चा में हैं। वह अपने डेब्यू के साथ सिनेमा में अपनी अलग पहचान बनाने के लिए तैयार हैं और फिल्म निर्माता तथा दर्शक दोनों उनकी गतिविधियों पर नजर रखे हुए हैं। अहान शेट्टी, सुनील शेट्टी के बेटे, अपनी दमदार स्क्रीन प्रेजेंस और शारीरिक फिटनेस के कारण एक्शन-रोमांस के क्षेत्र में मज़बूत दावेदार के रूप में उभरे हैं। शनाया कपूर सोशल मीडिया पर पहले से ही छाई हुई हैं और उन्होंने आँखों की गुस्ताखियाँ में पावरहाउस विक्रांत मैसी के साथ धमाकेदार शुरुआत की। अब वह आनंद एल राय की सर्वाइवल थ्रिलर फिल्म ‘तू या मैं’ में नज़र आएंगी। अहान पांडे, अनन्या पांडे के कज़िन, ‘सैय्यारा’ में अपनी परफॉर्मेंस से दर्शकों का दिल जीत चुके हैं और उन्हें बॉलीवुड के सबसे आशाजनक नए अभिनेताओं में गिना जा रहा है। वीर पहाड़िया ने पारिवारिक राजनीतिक बैकग्राउंड से हटकर स्काई फ़ोर्स के साथ बड़े पर्दे पर शुरुआत की और अपनी रहस्यमयी आभा और कहानी कहने की गहरी समझ से दर्शकों को प्रभावित किया। स्टार परिवारों से लेकर अपने दम पर पहचान बनाने वाले कलाकारों तक ये युवा अभिनेता बॉलीवुड के बदलते चेहरे का प्रतीक हैं। सुदामा/ईएमएस 12 अक्टूबर 2025