राज्य
15-Oct-2025
...


हिंदू उत्सव समिति न्यू मार्केट में पोस्टर लेकर पहुंची भोपाल (ईएमएस) । मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में अब सनातनी दिवाली मनाने की अपील की गई है। बुधवार को हिंदू उत्सव समिति के पदाधिकारी शहर के न्यू मार्केट में पहुंचे और ग्राहकों से हिंदुओं से ही सामान खरीदने की अपील की। समिति के अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी समेत कई संत भी न्यू मार्केट में ग्राहकों से सनातनी अपील करते हुए नजर आए। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों से खरीदारी कतई न करें, जो हिंदुओं को काफिर कहते हैं। मस्जिदों से फतवा जारी किया जाता है। इसलिए हिंदू व्यापारियों से ही खरीदारी करें। पोस्टर लेकर बाजार में घूमे हिंदू उत्सव समिति के पदाधिकारी और संत न्यू मार्केट में पोस्टर लेकर घूमे। ग्राहकों से कहा कि व्यवहार और त्योहार दोनों सनातनियों के साथ ही बनाएं। हिंदू उत्सव समिति और संस्कृति बचाओ मंच मुहिम चला रहा है। समिति अध्यक्ष तिवारी ने कहा कि वे न्यू मार्केट में पहुंचे और ग्राहकों से बात की। भोपाल के सभी बाजारों में जाएंगे और ग्राहकों से सनातनी दिवाली मनाने की ही अपील करेंगे।