चंडीगढ़,(ईएमएस)। पंजाब पुलिस के रोपड़ रेंज के डीआईजी हरचरन भुल्लर को केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा हैं कि उन पर रिश्वत लेने के आरोप लगे है। सूत्रों के मुताबिक, मंडी गोबिंदगढ़ के स्क्रैप कारोबारी की ओर से उनके खिलाफ शिकायत दी गई थी, इसके बाद यह कार्रवाई हुई है। सीबीआई की टीम ने उन्हें मोहाली से गिरफ्तार किया है। भुल्लर भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के वरिष्ठ अधिकारी हैं। वे 2007 बैच के अफसर हैं और पंजाब पुलिस में कई अहम जिम्मेदारियां संभाल चुके हैं। वर्तमान में वे डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल (डीआईजी) के पद पर कार्यरत हैं। बात दें कि भुल्लर अपने सख्त एक्शन और ईमानदार छवि के लिए मशहूर हैं। उन्होंने ड्रग माफिया, संगठित अपराध और सामाजिक सुरक्षा जैसे मामलों पर सख्त कार्रवाई की है, इसके लिए उन्हें पुलिस विभाग में एक कड़े और निष्पक्ष अधिकारी के रूप में पहचाना जाता है। सीबीआई सूत्रों के अनुसार, वे मासिक पांच लाख रुपए ले रहे थे। इस बारे में सीबीआई को शिकायत मिली। इसके बाद सीबीआई की चंडीगढ़ यूनिट ने जांच शुरू की। फिलहाल यह पता लगाया जा रहा है कि यह मामला कब और कैसे शुरू हुआ। पंजाब में आप पार्टी के प्रवक्ता बलतेज पन्नू ने बताया कि यह मामला रिश्वतखोरी से जुड़ा है। उन्होंने कहा कि सीबीआई की जानकारी आने के बाद मामले की गहराई से जांच की जाएगी। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हरचरन सिंह भुल्लर पूर्व पंजाब पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) मेहल सिंह भुल्लर के पुत्र हैं, जो 1980-90 के दशक में पंजाब में आतंकवाद विरोधी अभियानों के प्रमुख रहे हैं। उनके छोटे भाई कुलदीप सिंह भुल्लर कांग्रेस के पूर्व विधायक हैं। भुल्लर एक अनुभवी और प्रतिबद्ध अधिकारी हैं, जो पंजाब को नशा-मुक्त और सुरक्षित राज्य बनाने के लिए सक्रिय रूप से काम कर रहे हैं। आशीष दुबे / 16 अक्टूबर 2025