ट्रेंडिंग
16-Oct-2025
...


आंध्र प्रदेश में किया विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास कुर्नूल,(ईएमएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को आंध्र प्रदेश के कुर्नूल में करीब 13,430 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इस मौके पर उन्होंने देश के भविष्य को लेकर बड़ा विजन पेश किया। यहां उन्होंने कहा कि 21वीं सदी 140 करोड़ हिंदुस्तानियों की होगी। यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, कि 2047 में जब आज़ादी के 100 साल पूरे होंगे, तब भारत एक विकसित राष्ट्र होगा। मैं पूरे विश्वास के साथ कहता हूं कि 21वीं सदी हिंदुस्तान की सदी है, 140 करोड़ हिंदुस्तानियों की सदी है। उन्होंने कहा कि आज दुनिया भारत को 21वीं सदी के नए मैन्युफैक्चरिंग सेंटर के रूप में देख रही है, और इसका सबसे बड़ा आधार ‘आत्मनिर्भर भारत’ का विजन है। पीएम मोदी ने कहा कि आंध्र प्रदेश आत्मनिर्भर भारत अभियान का प्रमुख केंद्र बनता जा रहा है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, मेरा सौभाग्य है कि मेरा जन्म दादा सोमनाथ की धरती गुजरात में हुआ, बाबा विश्वनाथ की धरती काशी में सेवा करने का अवसर मिला और आज मुझे श्री शैलम का आशीर्वाद प्राप्त हो रहा है। इससे पहले प्रधानमंत्री नांदयाल पहुंचे और वहां से श्रीशैलम स्थित भ्रामराम्बा मल्लिकार्जुन स्वामी वरला देवस्थानम में दर्शन, पूजा और ध्यान किया। यह मंदिर देश के 12 ज्योतिर्लिंगों और 52 शक्तिपीठों में शामिल है, और विशेष बात यह है कि यह एकमात्र ऐसा स्थान है जहां ज्योतिर्लिंग और शक्तिपीठ दोनों हैं। इसके बाद पीएम मोदी ने श्रीशैलम में श्री शिवाजी स्फूर्ति केंद्र का भी दौरा किया। यह एक भव्य मेमोरियल कॉम्प्लेक्स है, जहां उन्होंने पूजा-अर्चना की। इस दौरान आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू भी मौजूद रहे। स्फूर्ति केंद्र में स्थित मेडिटेशन हॉल के चारों कोनों पर प्रतापगढ़, राजगढ़, रायगढ़ और शिवनेरी किलों के मॉडल बनाए गए हैं। हॉल के मध्य में छत्रपति शिवाजी महाराज की ध्यान मुद्रा में मूर्ति स्थापित है, जो देश की सांस्कृतिक और ऐतिहासिक विरासत का प्रतीक है। हिदायत/ईएमएस 16अक्टूबर25