तेलअवीव,(ईएमएस)। गाजा में हमास और इजरायल के बीच फिर से जंग होती दिख रही है। ताजा अपडेट में इजरायली रक्षा मंत्री इजरायल काट्ज़ ने चेतावनी दी है कि अगर हमास ने सैन्यीकरण नहीं किया और अपने बंधकों के सभी शव नहीं लौटाए, तब इजरायल फिर से लड़ाई पर उतर जाएगा। वहीं दूसरी ओर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का बयान भी आया है। काट्ज़ ने कहा, अगर हमास समझौते का पालन करने से इंकार करता है, तब इजरायल, अमेरिका के साथ मिलकर, लड़ाई में वापस लौटेगा और हमास को पूरी तरह से हराने, गाजा में स्थिति बदलने और युद्ध के सभी उद्देश्यों को प्राप्त करने के लिए कार्रवाई करेगा।चीफ ऑफ स्टाफ और वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों के साथ बैठक में, काट्ज़ ने सेना को निर्देश दिया कि अगर इजरायल गाजा में अपना अभियान फिर से शुरू करने का फैसला करता है, तब हमास को हराने के लिए एक व्यापक योजना तैयार करे। उन्होंने कहा कि अगर हमास (अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड) ट्रंप की योजना को लागू करने से मना करता है, तब योजना का मसौदा तैयार होना चाहिए और लड़ाई को फिर से शुरू करने की आवश्यकता है। रिपोर्ट के अुनसार काट्ज़ ने कहा कि सीजफायर प्लान के तहत हमास को अपनी हिरासत में सभी मृत बंधकों के शव वापस करने और निरस्त्रीकरण करने की जरुरत है। इजरायल गाजा में सभी सुरंगों और आतंकवादी ढांचों को नष्ट करने के लिए कदम उठाएगा, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि यह पट्टी विसैन्यीकृत हो जाए और इजरायल के लिए कोई खतरा न बने। वहीं दूसरी ओर अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप से पूछा गया कि क्या यह संभव है कि हमास निर्दोष फिलिस्तीनियों को मौत के घाट उतार रहा है, उन्होंने कहा, हमास अंदर जाकर गिरोहों, हिंसक गिरोहों का सफाया कर रहा है। मैं इस पर शोध कर रहा हूं। हम इसके बारे में पता लगाएंगे। आशीष/ईएमएस 17 अक्टूबर 2025