- दीपावली से पहले ही लाखो की विस्फोटक सामग्री बरामद भोपाल(ईएमएस)। मध्यप्रदेश पुलिस ने दीपावली और अन्य प्रमुख पर्वों के अवसर पर नागरिक सुरक्षा और सार्वजनिक शांति सुनिश्चित करने के लिए प्रदेशभर में अवैध विस्फोटक सामग्री के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की है। पुलिस बल ने बिना लाइसेंस विस्फोटक पदार्थों के निर्माण, भंडारण, परिवहन और बिक्री पर लगातार निगरानी रखी। इस कार्रवाई के दौरान अब तक प्रदेश के विभिन्न जिलों में कुल 24 लाख 36 हजार 200 रुपये मूल्य की अवैध विस्फोटक सामग्री जब्त की जा चुकी है। अभियान के दौरान मुरैना में 6 लाख 8 हजार, दमोह जिले में 5 लाख, सागर में 4 लाख, छतरपुर में 2 लाख, अशोकनगर में 1 लाख 80 हजार तथा खरगोन में 1 लाख 30 हजार मूल्य की अवैध पटाखा सामग्री जब्त की गई है। सभी जिलों में पुलिस बल द्वारा यह अभियान निरंतर जारी है, और आगामी दिनों में इसे और अधिक प्रभावी बनाने के निर्देश दिए गए हैं। डीजीपी कैलाश मकवाणा ने सभी जिलों के पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया है, कि इस अभियान को मिशन मोड में संचालित करें तथा अवैध विस्फोटक भंडारण या बिक्री करने वालों के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई सुनिश्चित करें। इसके साथ ही पुलिस विभाग द्वारा आम नागरिकों से भी अपील की गई है, कि वे बिना लाइसेंस पटाखों की खरीद-फरोख्त या भंडारण से बचें, क्योंकि यह न केवल कानूनन अपराध है बल्कि जनसुरक्षा के लिए भी जोखिम भरा है। और यदि किसी भी क्षेत्र में अवैध पटाखों का निर्माण, विक्रय या भंडारण होता दिखे, तो उसकी सूचना तत्काल स्थानीय पुलिस या डायल-112 पर दें। जुनेद / 17 अक्टूबर