मुंबई (ईएमएस)। हाल ही में सोशल मीडिया पर पंगा क्वीन के नाम से मशहूर राखी सावंत का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह पैप्स के सामने कहती नजर आ रही हैं कि वह बिग बॉस के घर में जा रही हैं और फैंस से वोट करने की अपील कर रही हैं। इस वीडियो के सामने आने के बाद उनके फैंस में काफी उत्साह देखा जा रहा है। हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं है कि राखी सावंत सच में बिग बॉस में एंट्री करेंगी या नहीं। वीडियो एयरपोर्ट का बताया जा रहा है, जहां राखी सावंत ने अपने बयान में कहा कि वह बिग बॉस के घर जाएंगी और उनके लिए वोट करना। इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर फैंस की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। एक यूजर ने लिखा कि “टीआरपी बढ़ जाएगी बिग बॉस की,” तो वहीं एक अन्य ने कहा कि “राखी सावंत बहुत मजेदार हैं।” तीसरे यूजर ने लिखा, “राखी की ये बात अच्छी है कि वह अपनी शर्तों पर जिंदगी जीती हैं।” अगर राखी इस बार घर में जाती हैं, तो यह उनका चौथा मौका होगा जब वह बिग बॉस के घर में नजर आएंगी। पहली बार राखी सावंत बिग बॉस सीजन 1 में नजर आई थीं। इसके बाद उन्होंने सीजन 14 और सीजन 15 में भी घर में एंट्री की थी। राखी की यह लगातार वापसी उनके फैंस के बीच हमेशा चर्चा का विषय रही है और उनकी एंट्री शो की टीआरपी बढ़ाने के लिए हमेशा कारगर साबित हुई है। राखी सावंत का यह वीडियो और उनके बिग बॉस में आने की अफवाहें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। फैंस उनके खास अंदाज और मस्ती भरे व्यक्तित्व के लिए हमेशा से ही उत्साहित रहते हैं। अब देखना यह है कि इस बार राखी सावंत शो में एंट्री करेंगी या नहीं, लेकिन उनके आने की खबर ने पहले ही फैंस में उत्सुकता और चर्चा पैदा कर दी है। इस बार अगर वह घर में जाती हैं, तो उनकी मजेदार प्रतिक्रियाएं, नॉटी अंदाज और फुल ऑन ड्रामा शो में चार चांद लगा सकते हैं। फैंस के लिए यह इंतजार और भी रोमांचक बन गया है कि राखी सावंत की चौथी बिग बॉस एंट्री कब और कैसे होगी। बता दें कि दुबई में कुछ महीनों तक समय बिताने के बाद अब राखी सावंत भारत लौट आई हैं। वह हाल ही में कलर्स के रियलिटी शो पति पत्नी और पंगा में नजर आई थीं। सुदामा/ईएमएस 18 अक्टूबर 2025