मनोरंजन
18-Oct-2025
...


मुंबई (ईएमएस)। बालीवुड एक्टर अजय देवगन की फिल्म ‘शैतान’ में अभिनेता आर माधवन के अभिनय को काफी सराहा गया था। एक बार फिर दोनों अभिनेता स्क्रीन साझा करने वाले हैं, इस बार फिल्म ‘दे दे प्यार दे 2’ में। इस फिल्म में माधवन, अजय देवगन के ससुर के किरदार में नजर आएंगे। इस नए किरदार पर बात करते हुए आर माधवन ने कहा कि उन्होंने पहले कभी किसी पिता या ससुर का रोल नहीं किया था, इसलिए शुरुआत में उन्हें थोड़ा नर्वस होना पड़ा। ट्रेलर लॉन्च के दौरान माधवन ने कहा, “मैंने पहले कभी पिता का किरदार नहीं निभाया है और अजय सर के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए मैं काफी नर्वस था। मैंने कई एक्टर्स को देखा है जो सेट पर आने के बाद भी व्यस्त रहते हैं, लेकिन अजय सर हमेशा पूरी तरह समर्पित रहते हैं। सेट पर हमारे बीच हमेशा एक अच्छा कनेक्शन बना।” सीक्वल करने के अनुभव पर माधवन ने कहा कि उन्हें किसी भी तरह की दिक्कत नहीं है, जब तक कहानी मजबूत और अच्छी हो। उन्होंने कहा, “मुझे सीक्वल्स से कोई परेशानी नहीं है, बस कहानी अच्छी होनी चाहिए। मैं चाहता हूं कि यह फिल्म दर्शकों को पसंद आए। हमें भरोसा है कि हमने एक अच्छी फिल्म बनाई है।” फिल्म ‘दे दे प्यार दे 2’ साल 2019 में आई फिल्म ‘दे दे प्यार दे’ की कहानी को आगे बढ़ाती है। पहले पार्ट में अजय देवगन और रकुल प्रीत सिंह मुख्य किरदारों में थे। कहानी आशिष महरा के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपनी बेटी की उम्र की आयेशा से प्यार कर बैठते हैं। पहले पार्ट में तब्बू ने अजय देवगन की पत्नी का रोल निभाया था। सीक्वल में अब रकुल यानी आयेशा के परिवार पर ध्यान केंद्रित किया गया है, और आर माधवन ने उनके पिता का किरदार निभाया है। फिल्म 14 नवंबर को थिएटर में रिलीज होने जा रही हैं। सुदामा/ईएमएस 18 अक्टूबर 2025