18-Oct-2025
...


इन्दौर (ईएमएस) विगत माह ड्यूटी पर तैनात सउनि रामअवतार दीक्षित द्वारा पैसे लेकर एक मिनी ट्रक को शहर के सबसे व्यस्ततम क्षेत्र राजबाड़ा के नो एन्ट्री एरिया में प्रवेश कराया था। ड्राइवर से उसने पैसे नकद नहीं लेते राजबाडा स्थित ही एक दुकानदार के खाते में ट्रांसफर करवाये थे। डिपार्टमेंट ने इस मामले में संज्ञान लेकर एसीपी आरके सिंह को इस मामले की जांच सौंपी। जांच में रिश्वत की बात सही पाई गई। डीसीपी ने रिश्वत देने वाले ट्रक ड्राइवर सहित क्षेत्र के दुकानदारों के भी बयान लिए। जांच सही पाई जाने पर एडिशनल कमिश्नर इंदौर आर के सिंह ने आदेश जारी कर सहायक उप निरीक्षक रामअवतार दीक्षित को लापरवाही एवं भ्रष्ट आचरण के कारण पुलिस सेवा से पृथक कर दिया है। जांच के दौरान पूछताछ में ड्राइवर गणेश ने यह बताते सनसनीखेज खुलासा किया कि उसे बाद में दो जगह और रोका गया था, वहां जैसे ही उसने बताया कि पैसे देकर आ रहे हैं तो छोड़ दिया। वहीं दुकानदार ने बताया कि हमें यहां रहकर धंधा करना है, पुलिस से दुश्मनी नहीं कर सकते। वो दिन में कई बार हमारे खाते में पैसे डलवाते हैं और शाम को पैसा ले जाते हैं। कई अन्य दुकानदार भी हैं, जिनके खाते में पुलिसवाले पैसे डलवाते रहते हैं। दुकानदारों के इन बयानों के बाद ट्रैफिक पुलिस विभाग में किस तरह भ्रष्टाचार किया जा रहा है इसका बहुत बड़ा खुलासा हुआ है। विभाग को इस पर भी संज्ञान लेते शहर के सभी चौराहों के आसपास स्थित दुकानदारों से पूछताछ कर उनके लिए एक एडवाइजरी जारी करना चाहिए। एएसआई रामवतार दीक्षित द्वारा पैसे लेकर नो एंट्री में घुसाएं मिनी ट्रक का यह पूरा मामला इस प्रकार है कि 17 सितंबर को ट्रैफिक एएअसाई राम अवतार दीक्षित की ड्यूटी राजवाड़ा इलाके में लगी थी। दोपहर 2:00 बजे इमली साहब गुरुद्वारा चौराहे पर एएसआई रामअवतार दीक्षित ने आयशर क्रमांक MP-09 GG-2538 को नो एंट्री में आने पर रोका। जिसके बाद एएसआई ने आयशर चालक गणेश बासुरे को थप्पड़ जड़ दोनों हेल्परों को भी डांटा और 5 हजार के चालान की बात कही। ड्राइवर ने आयशर मालिक से बात कराई। जिसके बाद एएसआई ने ड्राइवर को गुरुनानक कलेक्शन पर भेजा जहां ड्राइवर ने उनका क्यूआर कोड अपने मालिक को भेजा। जिसके बाद मालिक ने 1500 रूपए उसमें ट्रांसफर किए। इसके बाद एएसआई रामवतार दीक्षित ने आयशर को नो एंट्री में जाने दिया। इस जांच में सबसे बड़ा खुलासा यह हुआ कि किस तरह विभाग के कुछ भ्रष्ट पुलिस कर्मी पैसा लेकर इतनी बड़ी लापरवाही को अंजाम दे आम अवाम की जिंदगी दाव पर लगा देते हैं। शायद कुछ ऐसा ही विगत दिनों इन्दौर के एक अन्य व्यस्त इलाके एरोड्रम रोड पर नो एंट्री में घुसे ट्रक से हुई राहगीरों की मौत के मामले में भी हुआ होगा। आनन्द पुरोहित/ 18 अक्टूबर 2025