इन्दौर (ईएमएस) त्यौहारों के बहाने रसूखदारों और नव धनाढ्य वर्ग द्वारा प्री सेलिब्रेशन पार्टी या एवं सेलिब्रेशन पार्टियों का आयोजन क्लब, बार, होटल अथवा फार्म हाउस में किए जाने का नया ट्रेंड शुरू हो गया है जिसमें जमकर नशाखोरी के साथ अन्य असामाजिक तथा अमर्यादित कार्य होते हैं। हालांकि शिकायत अथवा सूचना के बाद कुछ पर पुलिस कार्रवाई करती है और कुछ को रसूखदार दबाव बनाते बचा ले जाते हैं अथवा खानापूर्ति की कार्रवाई करवा दोषियों को बचा लेते हैं। कुछ एसे हीं मामले मे कल पुलिस ने एक फार्महाउस पर कार्रवाई करते फार्महाउस के केयरटेकर पर मामला दर्ज किया है। मामला खुड़ैल थाना क्षेत्र का है जहां कम्पेल चौकी इलाके में क्रेसेंट वाटर पार्क के समीप आरआर मैनर फार्महाउस में लखन विजयवर्गीय और सोनी नाम के युवक ने प्री-दिवाली पार्टी आयोजित की थी। पार्टी में करीब 60 से 70 लोग थे। असामाजिक गतिविधियों की सूचना पर पुलिस देर रात करीब 1:30 बजे दबिश दी तो वहां पार्टी चल रही थी, पुलिस को देख वहां मौजूद शराब के नशे में धुत युवक-युवतियां भागने लगे। पार्टी संचालक लखन ने पुलिस से बात की उसके बाद पुलिस ने फार्महाउस के केयरटेकर अजय गिरिराज पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई कर दी। आनन्द पुरोहित/ 18 अक्टूबर 2025