नई दिल्ली (ईएमएस)। महिला क्रिकेट विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया का अजेय प्रदर्शन लगातार जारी है और उसने अब तक पांच में से चार मुकाबलों में जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बनकर अपनी ताकत दिखाई है। बारिश के कारण उसका एक मैच रद्द हो गया था, जिसके बावजूद टीम ने पॉइंट टेबल में शीर्ष स्थान हासिल किया। दूसरे नंबर पर इंग्लैंड है, जिसने अब तक अपने सभी मैचों में जीत हासिल की है, जबकि तीसरे पायदान पर दक्षिण अफ्रीका है। भारतीय टीम इस समय चौथे पायदान पर बनी हुई है, लेकिन उसकी सेमीफाइनल में पहुंचने की राह अब भी खुली है। टीम इंडिया ने अपने पहले दो मैचों में शानदार प्रदर्शन करते हुए श्रीलंका और पाकिस्तान को हराया था। इसके बाद टीम को लड़खड़ाहट का सामना करना पड़ा। तीसरे मैच में भारतीय टीम को दक्षिण अफ्रीका से तीन विकेट से हार मिली, जबकि चौथे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने रिकॉर्ड रन बनाए और भारत को मात दी। इस तरह चार मैचों में भारत ने चार अंक जुटाए और नेट रन रेट 0.682 के साथ चौथे स्थान पर है। अब लीग स्टेज में भारतीय टीम के पास तीन मुकाबले शेष हैं, जो उसके सेमीफाइनल की संभावना तय करेंगे। यदि भारत शेष तीन मैचों में से दो जीतता है और एक में हारता है, तो टीम की सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावना मजबूत होगी। भारत का अगला मुकाबला रविवार को इंग्लैंड से है। इस मैच में हार भी मान ली जाए, तो अगर उसके बाद न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के खिलाफ जीत हासिल की गई, तो टीम के लिए सेमीफाइनल की राह सुरक्षित हो जाएगी। दूसरी ओर, अगर भारत तीन में से दो मैच हार जाता है और केवल एक में जीत पाता है, तो सेमीफाइनल में पहुंचना कठिन हो जाएगा और टीम को अन्य टीमों के नतीजों पर निर्भर रहना पड़ेगा। विशेष रूप से भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाला मुकाबला निर्णायक साबित होगा। पॉइंट टेबल में दोनों टीमें एक-दूसरे के बहुत करीब हैं, और जो टीम यह मैच जीतेगी, उसके लिए सेमीफाइनल की राह आसान हो जाएगी। इस मुकाबले में भारतीय टीम की रणनीति, धैर्य और रन बनाने की क्षमता निर्णायक भूमिका निभाएगी। ऐसे में टीम इंडिया के लिए शेष मैचों में लगातार अच्छा प्रदर्शन करना बेहद जरूरी है, ताकि वह विश्व कप के इस महत्वपूर्ण पड़ाव पर अपनी जगह सुनिश्चित कर सके। डेविड/ईएमएस 18 अक्टूबर 2025