इन्दौर (ईएमएस) कल रात से एक युवक के लापता होने के मामले में परिजनों का कहना है कि उसे जान से मारने की धमकी दी गई थी, जिसके बाद से वह घर नहीं लौटा। मामला विजय नगर थाना क्षेत्र का है जहां परिजनों ने आवेदन देकर साजिश की आशंका जता पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की है। विजय नगर थाने में राहुल कश्यप निवासी प्रजापत नगर ने दिए अपने आवेदन में बताया कि 13 अक्टूबर 2025 को उसके भाई हुकुमचंद उर्फ मनीष को सिद्धम इंफ्रा प्रोजेक्ट के प्रोजेक्ट साइट पर बुलाया गया था। वहां दिनेश मरमट, गौरव और अन्य लोग मौजूद थे उन्होंने वहां मनीष के साथ गाली-गलौज की और उसे जान से मारने की धमकी भी दी। आरोपियों ने मनीष से कहा कि अगर उसने पुलिस में शिकायत की तो उसकी लाश तक नहीं मिलेगी। आवेदन में कहा कि घटना के समय मनीष के साथ उसका मित्र महेश पाल भी मौजूद था और दोनों साथ ही वहां से वापस आएं थे लेकिन इसके बाद से ही मनीष काफी डरा हुआ था। आवेदन में राहुल ने बताया कि जब कुछ देर बाद मनीष के मोबाइल पर किसी का फोन आया तो वह बात करते करते घर से निकला और तभी से लापता है। वहीं मनीष का फोन भी स्विच ऑफ बता रहा है। रिश्तेदारों और दोस्तों से पूछताछ में भी उसका कोई सुराग नहीं मिला। परिजनों को आशंका है कि दिनेश और गौरव ने मनीष के साथ कोई अनहोनी की है। उन्होंने बताया कि जिस स्थल पर घटना हुई, वहां सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं, जिनसे पूरी घटना की सच्चाई सामने आ सकती है। यह जगह सिद्धम इंफ्रा प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड, प्रिंसेस बिजनेस स्काइलाइन, ए.बी. रोड है। परिजनों का कहना है कि फुटेज से आरोपियों की हरकतें साफ हो सकती हैं। मामले में मनीष की पत्नी ने द्वारकापुरी थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज करा दी है। फिलहाल पुलिस मामले में जांच कार्रवाई कर रही है। आनन्द पुरोहित/ 18 अक्टूबर 2025