राज्य
18-Oct-2025


जबलपुर, (ईएमएस)। कलेक्टर राघवेन्द्र सिंह ने पिछले एक माह के दौरान खनिज के अवैध परिवहन के 9 प्रकरणों में वाहन मालिकों और वाहन चालकों पर 9 लाख 28 हजार 150 रूपये का जुर्माना लगाया है। इन प्रकरणों में माढ़ोताल निवासी सुरेन्द्र चौधरी पर हाइवा से गिट्टी का अवैध परिवहन करने के कारण 2 लाख 26 हजार रूपये, ग्वारीघाट निवासी स्नेह यादव पर हाईवा से रेता का अवैध परिवहन करने के कारण 2 लाख 26 हजार रूपये, छपरा निवासी जीतेन्द्र यादव पर मुरम पत्थर का अवैध परिवहन करने के कारण 91 हजार रूपये, गोसलपुर निवासी राम गोपाल बर्मन पर डम्पर से रेत का अवैध परिवहन करने के कारण 1 लाख 15 हजार रूपये, खम्हरिया निवासी अनुज केवट पर हाईवा से गिट्टी का अवैध परिवहन करने के कारण 1 लाख 61 हजार 791 रूपये, गौरी चौकी निवासी प्रहलाद उइके पर डम्पर से रेत का अवैध परिवहन करने के कारण 31 हजार 625 रूपये, गौरी चौकी निवासी पवन चक्रवर्ती पर दस चक्का ट्रक से गिट्टी का अवैध परिवहन करने के कारण 52 हजार 234 रूपये, सिहोरा निवासी साजन कोल पर ट्रेक्टर से रेत का अवैध परिवहन करने के कारण 12 हजार 250 रूपये तथा सिहोरा के ही संजीत कुर्मी पर ट्रेक्टर से रेत का अवैध परिवहन करने के कारण 12 हजार 250 रूपये का जुर्माना लगाया गया है। सुनील साहू / मोनिका / 18 अक्टूबर 2025/ 01.26