राज्य
18-Oct-2025
...


बिना परेशानी मिली खाद, बिचौलिए होंगे खत्म जबलपुर, (ईएमएस)। मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव की मंशा के अनुरूप राज्य शासन द्वारा कृषि के क्षेत्र में शुरू की गई डिजिटल व्यवस्था अब ज़मीनी स्तर पर किसानों के लिए एक बड़ा वरदान साबित हो रही है। इसका एक अच्छा उदाहरण शहपुरा में देखने मिला, जहाँ जिले में पायलट प्रोजेक्ट के तौर लागू उर्वरक वितरण की ई-टोकन प्रणाली को लेकर किसानों में उत्साह दिखाई दे रहा है और वे इसे व्यवस्था में एक अच्छा बदलाव मान रहे हैं। उर्वरक वितरण की इस नई व्यवस्था का लाभ उठाने वाले शहपुरा के एक किसान सत्यम भुर्रक की खुशी कलेक्टर राघवेंद्र सिंह को भेजे उनके संदेश में साफ झलकती है। सत्यम भुर्रक ने इस सन्देश में अपना अनुभव साझा करते हुए बताया, खाद की नई व्यवस्था ई-टोकन प्रणाली के माध्यम से मैं शहपुरा डबल लॉक गया जहाँ पर बिना किसी परेशानी के मुझे मेरी ज़मीन पर जितनी अधिकतम खाद मिल सकती थी, प्राप्त हुई। यह नया सिस्टम बहुत ही सरल और सटीक है, जिसमें बिचौलियों के लिए कोई जगह नहीं है। बहुत-बहुत धन्यवाद इस नई प्रणाली को बनाने वाले को। इस किसान ने अपने संदेश में इस व्यवस्था को किसान हितैषी बताते हुए आगे कहा, शुरुआत में कुछ किसानों को समस्या हो सकती है लेकिन भविष्य के लिए यह व्यवस्था किसान के हित के लिए है। यह संदेश इस बात का प्रमाण है कि ई-टोकन एवं उर्वरक वितरण प्रणाली जिले के किसानों के सामने खाद प्राप्त समस्याओं को खत्म में कारगर साबित हो रही है। यह एक पूरी तरह से ऑनलाइन प्रक्रिया है, जहाँ किसान खुद अपने आधार कार्ड से डिजिटल टोकन जनरेट सीधे खाद प्राप्त कर रहे हैं। इस पारदर्शी प्रणाली ने से उर्वरक वितरण में अनियमतता की कोई गुंजाइश नहीं रहेगी और किसानों को उनकी आवश्यकतानुसार खाद आसानी से उपलब्ध हो सकेगी। सुनील साहू / मोनिका / 18 अक्टूबर 2025/ 01.26