मुंबई, (ईएमएस)। मुंबई के बोरीवली इलाके में स्थित संजय गांधी राष्ट्रीय उद्यान प्रशासन द्वारा पर्यावरण-अनुकूल यात्रा को बढ़ावा देने के लिए इस क्षेत्र में ई-बग्गी का शुभारंभ किया गया है। इस पहल का उद्घाटन राज्य के वन मंत्री गणेश नाइक ने किया। वन मंत्री ने कहा कि यह सेवा पार्क में पर्यटकों को स्वच्छ, शांत और प्रदूषण मुक्त यात्रा का अनुभव प्रदान करने के लिए शुरू की गई है। वन मंत्री गणेश नाइक ने कहा कि, संजय गांधी राष्ट्रीय उद्यान में पर्यटकों को स्वच्छ, शांत और प्रदूषण मुक्त यात्रा का अनुभव प्रदान करने के लिए यह विशेष सेवा शुरू की गई है। पार्क प्रशासन ने अपील की है कि नागरिकों की भागीदारी से इस हरित पहल को और बल मिलेगा। इस अवसर पर शिवसेना शिंदे गुट के विधायक प्रकाश सुर्वे, बोरीवली पश्चिम के विधायक संजय उपाध्याय और विधान परिषद विधायक प्रवीण दरेकर सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। शनिवार को राष्ट्रीय उद्यान में दस बग्गी लाई गई हैं। इन सभी बग्गियों को चलाने का अवसर आदिवासी महिलाओं को दिया गया। वन मंत्री गणेश नाइक ने कहा कि सरकार जल्द ही यहाँ 50 से ज़्यादा बग्गी लाएगी और पर्यटकों को सेवाएँ प्रदान करेगी, साथ ही स्थानीय आदिवासियों को रोज़गार भी प्रदान करेगी। ई-वाहनों के बारे में गणेश नाइक ने कहा, पहले राष्ट्रीय उद्यान में पेट्रोल से चलने वाली गाड़ियाँ होती थीं। अब इलेक्ट्रिक वाहन लाए गए हैं। ये इलेक्ट्रिक वाहन स्थानीय महिलाओं को दिए गए हैं। इससे पर्यावरण के अनुकूल माहौल बनेगा। नाइक ने यह भी कहा, भविष्य में भी राष्ट्रीय उद्यान लोगों की सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहेगा। यहाँ की समस्याओं का जल्द ही समाधान किया जाएगा। स्वेता/संतोष झा- १८ अक्टूबर/२०२५/ईएमएस