जबलपुर, (ईएमएस)। पाटन थानांतर्गत गुरु मोहल्ले में एक पार्सल कर्मचारी के वाहन में धक्का मारने के बाद विवाद कर एक बदमाश से मारपीट कर दी। पीडि़त की शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई हैं। पुलिस के अनुसार इस मामले में कटरा बेलखेड़ा निवासी पेशे से पार्सल कर्मी 22 वर्षीय अमित प्रजापति ने रिपोर्ट दर्ज कराई। पार्सल डिलीवरी का कार्य करने वाले अमित ने पुलिस को बताया कि वह शुक्रवार शाम 5 बजे पार्सल डिलीवरी कर गुरु मोहल्ले के पास गया था। एक जगह अपनी मोटरसाइकिल खड़ी कर पार्सल दे रहे अमित की गाड़ी में पाटन निवासी आरोपी दीपक यादव हॉर्न बजाकर धक्का मारने लगा। दीपक के मना करने पर आरोपी अमित के साथ गाली गलौज कर उसकी गाड़ी सड़क पर पटक दी, जिससे अमित का वाहन क्षतिग्रस्त हो गया। जिसके बाद दीपक ने अमित की कॉलर पकड़ कर मारपीट कर उसके बाएं कान के पास चोट पहुंचा दी और जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गया। पुलिस आरोपी दीपक यादव के खिलाफ धारा 296, 115(2), 351(3), 324(4) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर तलाश कर रही हैं। सुनील साहू / मोनिका / 18 अक्टूबर 2025/ 01.29