- पुलिस राजस्व विभाग की कार्यवाही, गोदाम भी किया सील भोपाल(ईएमएस)। थाना खजूरी सडक पुलिस व राजस्व विभाग की टीम ने सूचना मिलने पर अवैध रूप से पटाखा गोदाम का संचालन करने वाले संचालक के खिलाफ कार्यवाही करते हुए गोदाम को सील कर पटाखा से भरे एक लोडिंग वाहन को जप्त किया है। थाना टीआई नीरज वर्मा से मिली जानकारी के अनुसार दीपावली के त्यौहार के चलते अवैध रुप से विस्फोटक सामग्री का भंडारण करने वालो के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसी दौरान क्षेत्र में पैट्रौलिंग कर रही टीम को ग्राम जमुनियां छीर के पास एक लोडिंग गाड़ी खड़ी नजर आई। संदेह होने पर लोडिंग गाड़ी के ड्रायवर से पूछताछ करने पर पता चला की गाड़ी में पटाखे भरे हुये हैं, जो पास में स्थित मोहन मनवानी के गोदाम के है। पुलिस टीम ने मोहन मनवानी को मौके पर बुलाकर गाड़ी में भरे पटाखे व गोदाम के बारे में लायसेंस मांगा। लेकिन वह गोदाम में पटाखों के रखने के संबंध में कोई दस्तावेज नही दिखा सके। इसके बाद पुलिस ने राजस्व विभाग को इसकी सूचना दी। थाना खजूरी सड़क व राजस्व विभाग के टीम ने आगे की कार्यवाही करते हुए विस्फोटक अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर गोदाम को सील करते हुए पटाखो से भरे लोडिंग वाहन को जप्त कर लिया। पुलिस ने बताया की आरोपी मोहन मनवानी पिता स्व. भगवानदास मनवानी (60) है, जो वन-ट्री हिल्स बैरागढ़ में रहते हुए मधुर फायर वर्क्स के नाम से प्रतिष्ठान चलाते हैं। जुनेद / 18 अक्टूबर