क्षेत्रीय
18-Oct-2025
...


- गुम मोबाइल खोजकर किये वापस भोपाल(ईएमएस)। भोपाल,जोन-4 पुलिस ने विशेष अभियान के चलते सीईआईआर पोर्टल के जरिये करीब 17 लाख कीमत के 100 से अधिक गुम मोबाइल खोजकर उनके मालिको को वापस लौटाये। इस अभियान में थाना प्रभारी कोलार संजय सिंह सोनी, थाना प्रभारी चूनाभट्टी धर्मेंद्र मौर्य, थाना प्रभारी निशातपुरा मनोज पटवा, थाना प्रभारी गांधीनगर विजेंद्र मर्सकोले, थाना प्रभारी छोलामंदिर सरस्वती तिवारी, थाना प्रभारी बैरागढ़ अशोक गौतम और थाना प्रभारी खजूरी सड़क नीरज वर्मा के नेतृत्व में थानों की टीमों ने लगातार प्रयास करते हुए उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की है। अफसरो ने बताया की विशेष अभियान के तहत सीईआईआर पोर्टल की सहायता से कई थाना क्षेत्रों में गुम हुए मोबाइलों की खोजबीन की गई। इस कार्य में अनेक थानों की टीमों द्वारा लगातार तकनीकी विश्लेषण, मोबाइल नंबरों की ट्रैकिंग और अपडेट डाटा के आधार पर 17 लाख से अधिक कीमत के 100 से अधिक मोबाइल फोनबरामद किए गए हैं। इन मोबाइलो को उनके मालिको को वापस लौटाया गया, जिसे पाकर उनके चेहरे पर रौनक लौट आई। धनतेरस जैसे शुभ अवसर पर मोबाइलों की बरामदगी ने इस अभियान को और भी खास बना दिया है। अभियान को सफल बनाने के लिये लगातार की गई छानबीन में थाना कोलार रोड के आर ऋषिकेष त्यागी, थाना चूनाभट्टी के प्रआर मुकेश विश्वकर्मा, थाना निशातपुरा के आर राजकुमार, आर घनश्याम पटेल, थाना गांधीनगर के आर रोहित चंद्रवंशी, थाना छोलामंदिर के आर लक्ष्मण सिंह, थाना बैरागढ़ के आर आशीष यादव और दुर्गेशराज सिलावट, थाना खजूरी सड़क के आर विवेक नरवरिया और अनुराग शर्मा सहित कार्यालय जोन 4 के आर राकेश दांगी और बबन राठौर की महत्वपूर्ण भूमिका रही। जुनेद/ 18 अक्टूबर