क्षेत्रीय
18-Oct-2025
...


वाराणसी (ईएमएस)। इस त्यौहारी सीजन में वाराणसी बाजार का महावल काफ़ी गर्म है। अक्टूबर के आखिरी दोनों सप्ताहो में धनतेरस के अलावा नरक चतुर्दशी दिवाली, भैयादूज और छठ का पर्व पड़ रहा है। वाराणसी नगरी क्षेत्र की आबादी कुल लगभग 20 लाख है। इसके अतिरिक्त आसपास के राज्यों के समीपवर्ती राज्यों जैसे मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार इत्यादि राज्यों का असर यहां के बाजार पर पड़ता है। आज धनतेरस को वाराणसी का सराफा बाजार काफ़ी गुलजार दिखा, विशेष कर सोना और चांदी की बम्पर खरीददारी की गयी। परंपरागत रूप से आज लक्ष्मी गणेश की मूर्ति और बर्तन की खरीद भी बड़े पैमाने पर की गयी। बर्तन और सजावटी सामानों बिजली उपकारणों, इलेक्ट्रॉनिक सामानों, फर्नीचर की दुकानों पर काफ़ी चहल पहल रही। दिवाली पर मिट्टी के दीपक, गोबर के बने दीपक एवं बिजली चालित दीपको की लोगों नें खूब खरीददारी की। इसके अतिरिक्त गद्दा रजाई और गर्म कपड़ो की दुकानों पर भी भीड़ खूब दिखी। डॉ नरसिंह राम/ईएमएस/18/10/2025