नईदिल्ली (ईएमएस)। बाइक निर्माण क्षेत्र की कंपनी टीवीएस ने अपनी बहुप्रतीक्षित अपाचे आरटीएक्स 300 को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस लॉन्च के साथ, टीवीएस अब एडवेंचर टूरर सेगमेंट में भी कदम रख चुकी है। इस बाइक की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 1.99 लाख रुपए रखी गई है। नई अपाचे आरटीएक्स ब्रांड के नए प्लेटफॉर्म पर आधारित है और इसका मुकाबला केटीएम 250 एडवेंचर, येज्दी एडवेंचर और रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 440 जैसे मॉडल से होगा। अपाचे आरटीएक्स 300 में 299सीसी, लिक्विड-ऑयल कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर आरटी-एक्सडी4 इंजन लगाया गया है, जो 9,000 आरपीएम पर 35.5 एचपी और 7,000 आरपीएम पर 28.5 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है। पावर मिल को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ बाई-डायरेक्शनल क्विकशिफ्टर, असिस्ट और स्लिपर क्लच से जोड़ा गया है। बाइक की स्टील ट्रेलिस फ्रेम और एल्युमीनियम डाईकास्ट स्विंगआर्म इसे मजबूत और स्थिर बनाते हैं। बड़ा फ्यूल टैंक, साइड फेंडर और पारदर्शी विंडस्क्रीन इसे भारी और एडवेंचर-योग्य लुक देते हैं। आगे की तरफ आंख के आकार वाले एलईडी हेडलैंप, एलईडी टर्न इंडिकेटर्स और चोंच जैसे प्रोजेक्शन इसे आक्रामक लुक देते हैं। रियर में स्प्लिट सीट और अलग लगेज रैक लंबी यात्राओं के लिए उपयुक्त हैं। टीवीएस अपाचे आरटीएक्स 300 में फुल-कलर टीएफटी डिस्प्ले है जो स्पीड, कॉल और एसएमएस अलर्ट, मैप मिररिंग और गोप्रो कंट्रोल जैसी सुविधाएं प्रदान करता है। इसमें चार राइड मोड्स टूर, रैली, अर्बन और रेन और सुरक्षा के लिए एबीएस, ट्रैक्शन कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल और टीपीएसएम फीचर्स दिए गए हैं। अपाचे आरटीएक्स 300 कई आकर्षक रंगों में उपलब्ध है, जिनमें वाइपर ग्रीन, टार्न ब्रॉन्ज़, मेटैलिक ब्लू, लाइटनिंग ब्लैक और पर्ल व्हाइट शामिल हैं। इस लॉन्च के साथ टीवीएस ने भारतीय बाजार में एडवेंचर टूरर सेगमेंट में अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराई है। बाइक का इंजन टू-वे थर्मोस्टेट, इंटेलिजेंट एयर-फ्लो तकनीक और पेटेंटेड डक्ट सिस्टम से लैस है, जो दहन को सेमलैस और तापमान को नियंत्रित रखता है। सुदामा/ईएमएस 19 अक्टूबर 2025