- लगातार तीन महीने की बिकवाली के बाद विदेशी निवेशकों ने फिर दिखाया भरोसा नई दिल्ली (ईएमएस)। लगातार तीन महीने तक भारतीय शेयर बाजार से पूंजी निकालने के बाद, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने अक्टूबर 2025 में फिर से वापसी की है। डिपॉजिटरी आंकड़ों के अनुसार, एफपीआई ने इस माह अब तक भारतीय शेयरों में शुद्ध रूप से 6,480 करोड़ रुपए का निवेश किया है। इससे पहले एफपीआई ने जुलाई में 17,700 करोड़ रुपए, अगस्त में 34,990 करोड़ रुपए और सितंबर में 23,885 करोड़ रुपए की निकासी की थी। विशेषज्ञों का मानना है कि यह बदलाव भारत की मजबूत वृहद आर्थिक स्थिति के कारण आया है। मॉर्निंगस्टार इंडिया के हिमांशु श्रीवास्तव के अनुसार, भारत में स्थिर विकास दर, नियंत्रण में मुद्रास्फीति और मजबूत घरेलू मांग जैसे कारकों ने निवेशकों का विश्वास फिर से बहाल किया है। साथ ही, अमेरिका में ब्याज दरों में कटौती की संभावनाओं और वैश्विक तरलता में सुधार ने भी एफपीआई की धारणा को सकारात्मक किया है। सतीश मोरे/19अक्टूबर ---