19-Oct-2025


कोरबा (ईएमएस) कोरबा-पश्चिम क्षेत्र में एसईसीएल के मानिकपुर वार्ड से पूर्व पार्षद सहित चार लोगों पर एक जमीन विवाद के मामले में पुलिस की ओर से अपराध दर्ज किया गया है। कोतवाली पुलिस ने बताया कि एक मानिकपुर निवासी के द्वारा यह अपराध दर्ज कराया गया हैं। उसका आरोप है कि उसकी डिपरापारा मानिकपुर क्षेत्र में एक भू-खंड है। वह इस भू-खंड को देखने गया था। उसने आरोप लगाया हैं कि कुछ लोग वहा पहले से उपस्थित थे जिन्होने उसके साथ जमीन को अपना बताया और उससे गाली-गलौच कर मारने की धमकी दी। 19 अक्टूबर / मित्तल