19-Oct-2025


पंचमहल (ईएमएस)| जिले के शहेरा के वाघजीपुर चौकड़ी के पास मोडासा से गोधरा जा रही एक कार में अचानक आग लग गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी, जिसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर पानी का छिड़काव कर आग पर काबू पाया। कार में बैठे ड्राइवर सहित चारों यात्री समय रहते बाहर निकल आए, जिससे सभी की जान बच गई। हालांकि, पूरी कार जलकर राख हो गई। घटना के बाद सड़क पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई थी। जानकारी के अनुसार पंचमहल जिले के शहेरा में शुक्रवार देर रात यह हादसा हुआ। मोडासा से गोधरा की ओर जा रही कार में चार यात्री सवार थे, जो अपना काम निपटाकर वापस लौट रहे थे। शहर के वाघजीपुर चौकड़ी के पास पहुंचते ही कार से अचानक धुआं निकलने लगा। ड्राइवर ने तुरंत गाड़ी रोक दी और सभी लोग फौरन बाहर निकल गए। कुछ ही पलों में कार आग की लपटों में घिर गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत नगर पालिका के फायर विभाग को सूचना दी। फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और पानी की बौछार कर आग पर काबू पाया। हालांकि, आग बुझने तक कार पूरी तरह जलकर खाक हो गई थी। घटना के चलते गोधरा-लूणावाड़ा हाईवे पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई थी। राहत की बात यह रही कि इस हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई और सभी यात्री समय रहते बाहर निकलकर सुरक्षित बच गए। सतीश/19 अक्टूबर