19-Oct-2025
...


कोरबा (ईएमएस) कोरबा जिलान्तर्गत विकासखंड पोड़ी-उपरोड़ा के ग्राम पंचायत कोरवी के बाजारपारा मोहल्ले में एक बड़ा हादसा होने से टल गया। जानकारी के अनुसार एक टैंकर रानी अटारी की ओर पीछे से जाते हुए बिजली के पोल को टक्कर मार एक मकान में जा घुसा। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मकान का एक हिस्सा पूरा क्षतिग्रस्त हो गया। मकान में 60 वर्षीय वृद्ध महिला सो रही थी। जिस कमरे को टैंकर ने क्षतिग्रस्त किया है वहीं पर कुछ देर पहले ही भोजन करके वह अंदर कमरे में सोने चली गई थी। उक्त हादसे में वृद्ध महिला बाल-बाल बच गयी। ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए बताया कि वाहन चालक मादक द्रव्य पदार्थ का सेवन कर नशे में था और साप्ताहिक बाजार के पास चालक से टैंकर अनियंत्रित हो गया। चालक गाड़ी को संभाल नहीं सका और हादसा हुआ। घटना के बाद चालक मौके से फरार हो गया। सूचना पर चौकी प्रभारी सुरेश कुमार जोगी व टीम मौके पर पहुंची। टैंकर को जब्त कर लिया गया हैं। पुलिस ने कथित आरोपी चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया हैं। 19 अक्टूबर / मित्तल