हरिद्वार,(ईएमएस)। वृंदावन के प्रसिद्ध संत प्रेमानंद महाराज के स्वास्थ्य को लेकर लगातार दुआएं की जा रही है। जहां मंदिरों में उनके स्वस्थ होने की कामना की जा रही हैं, वहीं दूसरी ओर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने भी उनके चित्र को हाथों में लेकर दरगाह साबिर कलियरी पाक में चादर और फूल पेश कर प्रेमानंद महाराज की लंबी आयु और उनके जल्द स्वस्थ होने की दुआ मांगी। वृंदावन के संत प्रेमानंद महाराज का स्वास्थ्य ठीक न होने से देशभर में उन्हें चाहने वाले मायूस और परेशान हैं। उनकी सेहत के लिए दुआएं मांगी जा रही हैं। दुआओं का असर है कि संत प्रेमानंद महाराज के स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है। इसको लेकर साबिर कलियरी पाक दरगाह में भी मुस्लिम समाज के लोग ने भी प्रेमानंद के दीर्घायु और जल्द स्वस्थ होने की दुआ मांग रहे हैं। मुस्लिम समाज के लोगों ने हाथों में संत प्रेमानंद महाराज की तस्वीर लेकर दरगाह साबिर कलियरी पाक ने चादर और फूल पेश कर हुए उनके जल्द स्वस्थ होने की दुआ मांगी। इस दौरान सिंगर राजा तुर्क, शफीक साबरी, इस्तेखार साबरी आदि मौजूद थे। प्रेमानंद महाराज की सेहत पिछले कई दिनों से खराब चल रही है। उन्हें पॉलीसिस्टिक किडनी डिजीज नामक गंभीर किडनी की बीमारी है, जिसके कारण उन्हें नियमित डायलिसिस करानी पड़ती है। 2006 में पेट दर्द के बाद यह बीमारी सामने आई थी। हाल ही में उनकी तबीयत खराब होने के कारण उनकी तीर्थयात्रा अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई है। वे अब वृंदावन में भक्तों से मिलने लगे हैं और स्वास्थ्य सुधार की दिशा में हैं। सिराज/ईएमएस 19अक्टूबर25 -------------------------------------