अहमदाबाद (ईएमएस)| राज्य के विभिन्न जिलों में हुए अलग अलग हादसों में तीन युवकों की मौत हो गई| वडोदरा में एक युवक को जन्म दिन के मौके पर ही काल ने ग्रस लिया| साबरकांठा और डांग जिलों में भी दुर्घटनाओं की घटनाएं सामने आई हैं| विभिन्न हादसों के मामलों में स्थानीय पुलिस जांच कर रही है| जानकारी के मुताबिक वडोदरा के अकोटा दांडिया बाजार ब्रिज पर देर रात एक सड़क हादसा हुआ, जिसमें शहर में रोशनी देखने निकले 18 वर्षीय युवक की मौत हो गई। जन्मदिन के दिन ही हुए इस हादसे में युवक की जान चली गई| जन्मदिन के दिन ही 18 वर्षीय धीर पटेल नामक युवक को काल ने उसे ग्रस लिया। घटना के वक्त धीर पटेल टू व्हीलर पर जा रहा था, उस वक्त एक ट्रक ने उसे अपनी चपेट में ले लिया| दूसरी घटना साबरकांठा जिले से सामने आई है| जिसमें जिले के हिम्मतनगर में रेलवे ट्रैक पर दो नशे में धुत युवकों की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। असारवा से आगरा जा रही ट्रेन की टक्कर से दोनों मजदूर युवकों की मौत हुई। आशंका है कि शराब के नशे में धुत होकर वे रेलवे ट्रैक पर लड़खड़ाते हुए चल रहे थे और तभी ट्रेन की चपेट में आ गए। फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी है। दक्षिण गुजरात के डांग जिले में गुजरात राज्य पथ परिवहन निगम (जीएसआरटीसी) की बस हादसे का शिकार हो गई। सापुतारा-मालेगांव नेशनल हाईवे पर यह हादसा उस समय हुआ जब बस के ब्रेक फेल हो गए। बस चालक की सतर्कता से बड़ी दुर्घटना टल गई। सौभाग्य से कोई जनहानि नहीं हुई, हालांकि यात्रियों को मामूली चोटें आईं। बस नासिक से कड़ी-अहमदाबाद जा रही थी और उसमें कुल 37 यात्री सवार थे। घायलों को उपचार के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सापुतारा पुलिस मौके पर पहुंचकर आगे की जांच कर रही है| सतीश/19 अक्टूबर