19-Oct-2025
...


रामपुर के पास पोस्टर चिपका रहे तीन युवक हिरासत में जबलपुर,( ईएमएस)। दीपावली पर सुनियोजित तरीके से शहर का माहौल खराब करने की कोशिश की गई. समय रहते पुलिस ने एक्शन लिया और तीन युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरु कर दी. दरअसल यह युवक एक विज्ञापन एजेंसी के कहने पर रामपुर चौराहे से गौरीघाट तक एक विवादित बैनर पोस्टर लगा रहे थे, जिसमें लिखा था दूध शाकाहार नहीं है. रात में नर्मदा दर्शन के लिये जाने आने वालों की नजर इन पोस्टर्स पर पड़ी तो किसी ने पुलिस को सूचना दी. उसके बाद पुलिस हरकत में आई. पुलिस सूत्रों की मानें तो भोपाल की एक विज्ञापन एजेंसी द्वारा शहर के रामपुर से गौरीघाट तक पोस्टर लगवाए जा रहे थे. देर रात दो बजे के लगभग पुलिस पहुंच गई. देखा कि छोटा हाथी वाहन में पोस्टर रखे हुए थे और तीन युवक उन्हें सड़क किनारे चिपका रहे थे. तीनों युवकों से नगर निगम की अनुमति मांगी गई तो वे कोई दस्तावेज नहीं दिखा सके. इसके बाद पुलिस ने तीनों युवकों को हिरासत में ले लिया और गाड़ी व पोस्टर जब्त कर लिए. सीएसपी एमडी नगोतिया ने बताया कि पुलिस पूछताछ में राजेश अहिरवार निवासी कोलार रोड भोपाल ने बताया कि यह काम उन्हें विपुल पांडे नामक व्यक्ति ने दिया था. जो भोपाल की प्रिंस इंटरप्राइजेस कंपनी के मालिक हैं. निर्देश था कि जबलपुर के गौरीघाट क्षेत्र में ये पोस्टर लगाए जाएं. पुलिस ने तीनों युवकों के कब्जे से 50 से ज्यादा पोस्टर जब्त किए है. पोस्टर में लिखा दूध शाकाहार नहीं- मिल्क इस नॉट वेजेटेरियन, दूध शाकाहार नहीं है. भारत दुनिया में बीफ के सबसे बड़े निर्यातकों में से एक है और अधिक जानने के लिए मां का दूध यूट्यूब पर देखें. पोस्टर पर प्रकाशक या कंपनी का नाम नहीं था, जिससे इसकी प्रामाणिकता पर सवाल उठ रहे हैं. पोस्टर के जरिये तनाव का माहौल बना- सीएसपी एमडी नगोतिया ने बताया कि गौरीघाट पर रविवार शाम को दीपोत्सव 2025 का आयोजन होना था, जिसमें हजारों की संख्या में लोग जुटेंगे. इसी रूट पर मंत्री, जनप्रतिनिधियों के स्वागत मंच भी लगाए जा रहे हैं. ऐसे में इस प्रकार के विवादास्पद पोस्टर लगाए जाना शहर की फिजा बिगाडऩे और लोगों को भ्रमित करने की कोशिश मानी जा रही है. इस घटना के बाद से शहर में लोगों के बीच आक्रोश व्याप्त रहा. गौरीघाट क्षेत्र में पहले ही बड़ी संख्या में पोस्टर लगाए जा चुके थेए जिससे जनता में आक्रोश की स्थिति बन गई थी. सुनील साहू / शहबाज / 19 अक्टूबर 2025/ 07.00