19-Oct-2025
...


खरगोन (ईएमएस)। 5 दिवसीय दीपोत्सव के सबसे बड़ा और खास दिन कार्तिक अमावस्या याने बड़ी दिवाली सोमवार को मनाई जाएगी। हालांकि इस बार तिथियों की घट-बड़ के चलते अमावस्या दो दिन होने से दीपोत्सव की खुशियां भी दो दिनों तक रहेगी। कई लोगों ने दीपावली पर भीड़ को देखते हुए एक दिन पहले ही इलेक्ट्रानिक सामान जैसे एलईडी, फ्रीज आदि को पसंद कर बुङ्क्षकग करा दी, जो मुहुर्त अनुसार दीपावली पर अपने घर ले जा सके। जिले में दीपावली की तैयारियां जोरों पर है। रविवार को लोग अपने घरों व दुकानों को खूब सजाने में लगे रहे। बाजार में सजावटी सामान, लक्ष्मी.गणेेश की प्रतिमा, मिट्टी के दीये, मोमबत्ती, मिठाई, पूजन सामग्री सहित अन्य संबंधित सामान खरीदते नजर आए। ईएमएस / 19/10/2025