:: राजवाड़ा, सराफा सहित पटाखा बाजारों में सफाई और फायर सुरक्षा पुख्ता करने के निर्देश :: इंदौर (ईएमएस)। दीपावली पर्व को देखते हुए नगर निगम आयुक्त दिलीप कुमार यादव ने रविवार को शहर के प्रमुख बाजारों का सघन निरीक्षण किया। उन्होंने राजवाड़ा, सराफा, पीपली बाजार, बर्तन बाजार, मारोठिया बाजार, रानीपुरा और पटाखा बाजारों की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। आयुक्त ने अधिकारियों को सफाई व्यवस्था सुदृढ़ करने, बाजारों में अतिरिक्त सफाई मित्र तैनात करने और सफाई सुबह जल्दी शुरू कराने के निर्देश दिए। फायर सुरक्षा को लेकर उन्होंने विशेष एहतियात बरतने को कहा। सराफा और राजवाड़ा जैसे भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में फायर टैंकर तैनात करने तथा पटाखा बाजारों में फायर फाइटिंग उपकरण, पानी की टंकियाँ और सुरक्षा कर्मी तैनात करने के निर्देश दिए गए। इस दौरान उन्होंने एक पटाखा दुकान में लगे फायर फाइटर सिस्टम की जाँच भी की। आयुक्त ने शहर के नागरिकों से अपील की है कि वे बाजारों में स्वच्छता व सुरक्षा बनाए रखने में सहयोग करें। प्रकाश/19 अक्टूबर 2025