बिलासपुर (ईएमएस)। शहर के फदहाखार इलाके में वन विभाग द्वारा जारी नोटिस ने बड़ा विवाद खड़ा कर दिया है। विभाग ने रिज़र्व फॉरेस्ट क्षेत्र में अवैध कब्जा कर मकान बनाने वाले करीब 530 से अधिक लोगों को नोटिस जारी करते हुए एक सप्ताह के भीतर जवाब देने को कहा। इससे इलाके में रह रहे हज़ारों लोगों में भय और अनिश्चितता का माहौल है। दशकों से यहाँ रह रही करीब 10 हज़ार की आबादी का कहना है कि अब तक यह स्पष्ट नहीं किया गया कि ज़मीन वन विभाग की है, नगर निगम की या पंचायत की। विभाग द्वारा बार-बार नोटिस तो थमाए जाते हैं, लेकिन अब तक सीमांकन नहीं कराया गया। न कोई ठोस दस्तावेज़ दिखाए गए और न ही वन अधिकार क़ानून के तहत कोई स्पष्ट प्रक्रिया बताई गई। जानकारी देने से बच रहे अधिकारी मामले में वन विभाग के डीएफ़ओ, एसडीओ और सर्किल प्रभारी चुप्पी साधे हुए हैं। न तो वे कोई जानकारी दे रहे हैं और न ही निवासियों को क़ानूनी स्थिति स्पष्ट कर रहे हैं। फदहाखार क्षेत्र को रिज़र्व फॉरेस्ट घोषित किया गया है, लेकिन इसके बावजूद तेज़ी से बसाहट बढ़ी है। अब अचानक विभाग की कार्रवाई से लोगों में असमंजस और विरोध के सुर तेज़ हो गए हैं। मनोज राज/योगेश विश्वकर्मा 20 अक्टूबर 2025