राष्ट्रीय
21-Oct-2025


- दमकल टीम ने सफलता से बुझाई आग भीलवाड़ा (ईएमएस)। नीमराना में उपखंड क्षेत्र के ईश्वरीसिंहपुरा गांव में मनोहर हॉस्पिटल के पास आशादीप सोसायटी के निकट एक खेत में रखी कड़बी में अचानक आग लग गई। आग लगने का कारण फिलहाल अज्ञात बताया गया है। यह घटना स्थानीय किसानों के लिए चिंता का विषय बन गई क्योंकि आग ने खेत में रखा फसल का बड़ा हिस्सा जला दिया। आग लगने की सूचना मिलते ही नीमराना फायर स्टेशन की दो दमकल गाड़ियां तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुईं। लेकिन रास्ते में करीब 100 मीटर पहले ओवरलोड वाहनों को रोकने के लिए लगाए गए गार्डर ने दमकल गाड़ियों की राह रोक दी। इसके कारण टीम को ईश्वरीसिंहपुरा गांव की तरफ से पहाड़ की तलहटी में बने कच्चे रास्ते से लगभग एक किलोमीटर लंबा चक्कर लगाकर जाना पड़ा। लांकि इस वजह से दमकल गाड़ियों को थोड़ी देरी हुई, लेकिन मेघराज यादव और उनकी टीम ने अपनी तत्परता और साहस दिखाते हुए आग को फैलने से पहले काबू पा लिया। आग लगने से लगभग 50 मण कड़बी जलकर राख हो गई, लेकिन टीम की वजह से इससे बड़ा नुकसान टल गया। सतीश मोरे/21अक्टूबर ---