जयपुर,(ईएमएस)। दीपावली के बाद मंगलवार को राजस्थान की हवा जहरीली हो गई है। देश के टॉप-10 प्रदूषित शहरों में प्रदेश का भिवाड़ी (खैरथल-तिजारा) भी शामिल है। भिवाड़ी का एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) का लेवल 300 के पार (रेड जोन) पर पहुंच गया है। जयपुर, अजमेर, अलवर सहित कई अन्य शहरों की भी स्थिति ठीक नहीं है। इन शहरों में एक्यूआई का लेवल 200 के पार है। प्रदेश की हवा में प्रदूषण बढ़ने के साथ ही सांस और अस्थमा के मरीजों को बहुत परेशानी हो रही है। इसतरह के मरीजों को डॉक्टर सुरक्षा बरतने की सलाह दे रहे हैं। राजस्थान के शहरों की बात करें तब औद्योगिक क्षेत्र और एनसीआर का क्षेत्र भिवाड़ी सबसे ज्यादा खराब रहा। यहां का एक्यूआई लेवल 338 रहा। धौलपुर में एक्यूआई लेवल 264 पर दर्ज हुआ। अजमेर, अलवर, बीकानेर, भरतपुर, चूरू, दौसा में भी एक्यूआई लेवल 200 से ऊपर रहा। जोधपुर में एक्यूआई लेवल 250 से ऊपर दर्ज हुआ। वहीं राजधानी जयपुर में सभी जगहों का एक्यूआई लेवल 200 से ऊपर दर्ज हुआ। सबसे ज्यादा प्रदूषित एरिया शास्त्री नगर, विद्याधर नगर रहा। यहां का एक्यूआई लेवल 287 पर दर्ज हुआ। आदर्श नगर, राजापार्क, ट्रांसपोर्ट नगर में एक्यूआई लेवल 256, एमआई रोड, चारदीवारी के आसपास का एरिया 238 और सीतापुरा, प्रताप नगर, जगतपुरा के आसपास एक्यूआई लेवल 275 दर्ज हुआ। आशीष दुबे / 21 अक्टूबर 2025