मुंबई (ईएमएस)। मुंबई एमआरए मार्ग पुलिस ने जनरल पोस्ट ऑफिस (जीपीओ) के सहयोग से एक बड़े नकली डाक टिकट रैकेट का खुलासा किया है। यह रैकेट दिल्ली और बिहार से संचालित हो रहा था। पुलिस ने 3 आरोपियों राकेश बिंद, शमसुद्दीन अहमद, और शाहिद रजा को गिरफ्तार किया है। जांच में पता चला कि ये गिरोह नकली डाक टिकटों को उनके अंकित मूल्य के आधे दाम पर बेच रहा था। आरोपियों के बैंक खातों में 8 करोड़ रुपए से अधिक के लेनदेन की जानकारी पुलिस को मिली है। मामले में पुलिस ने बीएनएस की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। जांच अभी जारी है और आरोपियों को 23 अक्टूबर तक पुलिस हिरासत में रखा गया है। यह रैकेट डाक विभाग के अधिकारियों की जांच के दौरान सामने आया। डाक पत्रों की जांच में नकली टिकटों का पता चला, जिसके बाद मुंबई पुलिस ने इस पूरे देशव्यापी गिरोह को पकड़ने के लिए जीपीओ से सहयोग लिया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ जारी है और जांच में यह भी पता लगाया जा रहा है कि कहीं कोई बैंक कर्मचारी इस रैकेट में तो शामिल नहीं है। दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। सतीश मोरे/21अक्टूबर ---