राष्ट्रीय
21-Oct-2025


- दिवाली की रात हुआ हादसा, दसवीं मंजिल से फैली आग ने तीन मंजिलों को चपेट में लिया मुंबई (ईएमएस)। नवी मुंबई के वाशी इलाके में दिवाली की रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। सेक्टर-14 स्थित रहेजा रेजिडेंसी हाउसिंग सोसाइटी की एक हाईराइज बिल्डिंग में सोमवार देर रात करीब 1 बजे भीषण आग लग गई। हादसे में 6 साल की बच्ची वेदिका सुंदर बालकृष्णन समेत चार लोगों की मौत हो गई। मृतकों में कमला हीरल जैन (84), सुंदर बालकृष्णन (44) और पूजा राजन (39) शामिल हैं। आग की शुरुआत दसवीं मंजिल से हुई और उसने कुछ ही देर में 11वीं और 12वीं मंजिल को भी अपनी चपेट में ले लिया। दिवाली के कारण लोग गहरी नींद में थे, जिससे अफरा-तफरी मच गई। धुएं और लपटों ने पूरी इमारत को घेर लिया। फायर ब्रिगेड की 10 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। कई लोगों को हाइड्रोलिक लिफ्ट और सीढ़ियों की मदद से सुरक्षित निकाला गया। कुछ लोग दम घुटने से अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं। प्राथमिक जांच में आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट मानी जा रही है, हालांकि जांच जारी है। पुलिस और दमकल विभाग की टीमें मौके पर तैनात हैं। सतीश मोरे/21अक्टूबर ---