व्यापार
21-Oct-2025


- 6 महीने में दमदार उछाल, निवेशकों को 3,400 फीसदी तक का रिटर्न मुंबई (ईएमएस)। आईटी सर्विसेस और फूड मैनेजमेंट सेक्टर में काम करने वाली कंपनी स्पाइस लाउंज फूड वर्क्स का स्टॉक इन दिनों शेयर बाजार में चर्चा का केंद्र बना हुआ है। सोमवार को कंपनी के शेयर में 5 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई, जिससे यह बीएसई पर 42.88 रुपए के इंट्रा-डे हाई तक पहुंच गया। लगातार तीसरे कारोबारी दिन इसमें अपर सर्किट लगा है। पिछले 7 में से 6 कारोबारी दिन इस स्टॉक ने तेजी के साथ बंद किए हैं, जिससे कुल मिलाकर 18.60 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। इसके पीछे मुख्य कारण है 23 अक्टूबर को होने वाली कंपनी की बोर्ड मीटिंग, जिसमें संभावित बिजनेस अधिग्रहण पर फैसला लिया जाएगा। हालांकि अभी तक अधिग्रहण को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन निवेशकों के बीच उम्मीदें बनी हुई हैं। कंपनी का 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर 50.94 रुपए और न्यूनतम 4.83 रुपए रहा है। इसका बाजार पूंजीकरण 2,858.20 करोड़ रुपए है, जिससे यह एक मजबूत स्मॉल कैप स्टॉक बन गया है। सतीश मोरे/21अक्टूबर ---