तिरुवनंतपुरम(ईएमएस)। दक्षिणी राज्य की चार दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर निकलीं राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू का हेलिकॉप्टर के प्रमदम स्टेडियम में उतरने के बाद हेलीपैड के टारमैक का एक हिस्सा धंस गया। अचानक हुए इस हादसे को देखते हुए मौके पर तैनात पुलिस और सुरक्षाबलों ने चालक दल समेत सबको बाहर निकाला। गनीमत ये रही कि राष्ट्रपति समेत सभी को सुरक्षित बचा लिया गया। बता दें कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू बुधवार को सबरीमाला स्थित भगवान अयप्पा मंदिर में पूजा-अर्चना करने वाली थीं। दक्षिणी राज्य की चार दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर मंगलवार शाम तिरुवनंतपुरम पहुँचीं राष्ट्रपति आज सुबह पथनमथिट्टा ज़िले के लिए रवाना हुईं, जहाँ यह पहाड़ी मंदिर स्थित है। त्रावणकोर देवस्वोम बोर्ड (टीडीबी) के अधिकारियों ने बताया है कि राष्ट्रपति मुर्मू की सबरीमाला यात्रा की सभी तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं। वह स्वामी अय्यप्पन रोड और पारंपरिक ट्रैकिंग पथ से होते हुए पाँच चार पहिया वाहनों और एक एम्बुलेंस के काफिले में सन्निधानम पहुँचेंगी। अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा कड़ी कर दी गई है और हाल ही में काफिले का पूर्वाभ्यास किया गया था। दर्शन के बाद, वह शाम को तिरुवनंतपुरम लौट जाएँगी। गुरुवार को, वह राजभवन में पूर्व राष्ट्रपति के।आर। नारायणन की एक प्रतिमा का अनावरण करेंगी। बाद में, वह वर्कला स्थित शिवगिरी मठ में श्री नारायण गुरु की महासमाधि शताब्दी समारोह का उद्घाटन करेंगी और कोट्टायम जिले के पाला स्थित सेंट थॉमस कॉलेज के प्लेटिनम जयंती समारोह के समापन समारोह में शामिल होंगी। राष्ट्रपति मुर्मू 24 अक्टूबर को एर्नाकुलम स्थित सेंट टेरेसा कॉलेज के शताब्दी समारोह में भाग लेकर अपनी केरल यात्रा का समापन करेंगी। अयप्पा भगवान के दर्शन करेंगी राष्ट्रपति राष्ट्रपति मंगलवार शाम 6:30 बजे भारतीय वायुसेना के एक विशेष विमान से तिरुवनंतपुरम पहुँचीं। राज्यपाल राजेंद्र आर्लेकर, मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन, देवस्वओम मंत्री वीएन वासवन और अन्य ने उनका स्वागत किया। भगवान अयप्पा के पवित्र पहाड़ी मंदिर की राष्ट्रपति की तीर्थयात्रा के लिए कड़े सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं। जहां वे भगवान अयप्पा के दर्शन करेंगी। परंपरा के अनुसार, वह पंपा गणपति मंदिर में पवित्र इरुमुदी केट्टू (प्रसाद की पोटली) भरेंगी। मुर्मू स्वामी अय्यप्पन रोड और पारंपरिक ट्रैकिंग पथ से होते हुए सन्निधानम पहुंचेंगी। इस दौरे के मद्देनजर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। वीरेंद्र/ईएमएस/22अक्टूबर2025