राज्य
कोरबा (ईएमएस) कोरबा अंचल के गांधी चौक में निवासरत व जलाराम भोजनालय के संचालक त्रिभुवन चौहान के छोटे भाई कन्हैया चौहान पिता स्व. नरसिंह चौहान का 67 वर्ष की आयु में 22 अक्टूबर को निधन हो गया। वे पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे। वे अपने पीछे पत्नी सहित भरापूरा परिवार छोड़ गए है। वे घनश्याम चौहान व खुशाल चौहान के भाई थे। शांत, सहज, सरल, मृदभासी, धार्मिक प्रवित्ति के कन्हैया चौहान की अंतिम यात्रा गांधी चौक जलाराम भोजनालय स्थित निवास से 23 अक्टूबर गुरुवार को सुबह 10.30 बजे निकाली जाएगी। उनका अंतिम संस्कार मोतीसागर पारा मुक्तिधाम में किया जाएगा। 22 अक्टूबर / मित्तल