खेल
27-Oct-2025
...


मुम्बई (ईएमएस)। भारतीय क्रिकेट टीम अब इस माह के अंत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज खेलेगी। शुभमन गिल की कप्तानी में भारतीय टीम को एकदिवसीय सीरीज में हार का सामना करना पड़ा है पर जिस प्रकार से भारतीय टीम ने तीसरे एकदिवसीय में शानदार गेंदबाजी और बल्लेबाजी की उससे साफ है कि उसने एक बार फिर लय हासिल कर ली है और वह सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टी20 सीरीज में जबरदस्त प्रदर्शन के लिए तैयार है। एकदिवसीय सरीज में जहां शुभमन कप्तान थे। वहीं टी20 सीरीज की कमान सूर्यकुमार के पास रहेगी। इसके साथ ही टीम में कुछ बदलाव भी होंगे। जसप्रीत बुमराह की वापसी होगी। इसके अलावा तिलक वर्मा, शिवम दुब और वरुण चक्रवर्ती जैसे खिलाड़ी खेलते दिखेंगे। भारत ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत 29 अक्टूबर से कैनबरा के मनुका ओवल में होगी। इसके बाद 31 अक्टूबर को दूसरा टी20 मैच मेलबर्न क्रिकेट मैदान पर खेला जाएगा। वहीं सीरीज के आखिरी तीन मैच 2,6 और 8 नवंबर को होंगे। टी20 सीरीज के सभी मुकाबले भारतीय समयानुसार दोपहर 1 बजकर 45 मिनट पर शुरू होंगे। कार्यक्रम इस प्राकर है- पहला टी20: 29 अक्टूबर, कैनबरा दूसरा टी20: 31 अक्टूबर, मेलबर्न तीसरा टी20: 2 नवंबर, होबार्ट चौथा टी20: 6 नवंबर, गोल्ड कोस्ट पांचवां टी20: 8 नवंबर, ब्रिस्बेन दोनो टीमें इस प्राकर हैं : भारतीय टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल (उप-कप्तान), तिलक वर्मा, नितीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, संजू सैमसन, रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर ऑस्ट्रेलियाई टीम: मिशेल मार्श (कप्तान), सीन एबॉट (गेम 1-3), जेवियर बार्टलेट, महली बियर्डमैन (गेम 3-5), टिम डेविड, बेन द्वारशुइस (गेम 4-5), नाथन एलिस, जोश हेज़लवुड (गेम 1-2), ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, मैथ्यू कुह्नमैन, ग्लेन मैक्सवेल (गेम 3-5), मिशेल ओवेन, जोश फिलिप, मैथ्यू शॉर्ट, मार्कस स्टोइनिस, एडम जैंपा गिरजा/ईएमएस 27अक्टूबर 2025