खेल
27-Oct-2025
...


नई दिल्ली (ईएमएस)। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व भारतीय मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने कहा है कि 2027 एकदिवसीय विश्वकप के लिए अनुभवी बल्लेबाज़ रोहित शर्मा और विराट कोहली को शामिल किया जाना चाहिये। प्रसाद के अनुसार ये दोनो दक्षिण अफ्रीका में होने वाले विश्वकप में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। प्रसाद ने कहा कि यह अनुभवी जोड़ी विश्वकप में टीम के लिए बड़ी संपत्ति साबित होगी। प्रसाद ने कहा कि जिस प्रकार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ, रोहित और विराट ने खेला है जिससे पता चलता है कि इनकी लय और फिटनेस अभी बनी हुई है। इन दोनो ने तीसरे एकदिवसीय में भारतीय टीम को जीत दिलाकर क्लीन स्वीप से भी बचाया है। इन दोनो ही बल्लेबाजों ने अपने प्रदर्शन से कई रिकार्ड भी बनाये। रोहित ने एददिवसीय में अपना 33वां शतक लगाया जबकि विराट ने वापसी करते हुए 74 रन* बनाए और कुमार संगकारा का दूसरा सबसे अधिक रनों का रिकार्ड तोड़ा। प्रसाद ने कहा, “मैं बेहद खुश हूं। पिछले दो मैचों में उनके प्रदर्शन का इंतजार था। यह सीरीज विश्वकप की तैयारी में बहुत अहम रही है। विराट और रोहित जैसे खिलाड़ी टीम के लिए बड़े संसाधन हैं।” उन्होंने कहा कि दोनों बल्लेबाज़ों के पिछले रिकॉर्ड और फिटनेस को देखते हुए उन्हें केवल वर्तमान फॉर्म से आंका नहीं जा सकता। प्रसाद ने यह भी कहा कि रोहित, विराट और रवींद्र जडेजा ने सही समय पर अगली पीढ़ी को जिम्मेदारी संभालने का अवसर दिया है। इसी कारण टीम में इतनी प्रतिभा है कि श्रेयस अय्यर जैसे बल्लेबाज भी 20 टीम में जगह नहीं पा रहे हैं। यह दर्शाता है कि टीम के पास बहुत गहराई है और युवा खिलाड़ी अब मजबूती से अपनी पहचान बना रहे हैं। गिरजा/ईएमएस 27अक्टूबर 2025