 
                            कोलकाता (ईएमएस)। आईपीएल के 2026 सत्र के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने सहायक कोच रहे अभिषेक नायर को टीम का मुख्य कोच बनाया है। नायर लंबे समय से टीम से जुडें है ऐसे में अब उन्हें और भी अधिक जिम्मेदारी देते हुए कोचिंग की कमान दे दी गयी है। नायर की युवा खिलाड़ियों को प्रशिक्षित करने के साथ ही टीम की रणनीति को बेहतर बनाने में अहम भूमिका रही है। दिनेश कार्तिक, श्रेयस अय्यर और अन्य युवा भारतीय प्रतिभाओं को भी भी उन्होंने निखारा है। वह भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर के साथ भारतीय टीम के कोचिंग स्टाफ का भी हिस्सा रहे हैं। अभिषेक ने मुंबई की ओर से घरेलू क्रिकेट खेला है। उनका घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन रहा है। उन्होंने भारतीय टीम की ओर से तीन एकदिवसीय भी खेले हैं। संन्यास के बाद वह कोचिंग में उतरे और उन्होंने कई खिलाड़ियों को आगे बढ़ाया है। आईपीएल में उन्हें सहायक कोच के तौर पर काफी लंबा अनुभवह है। अब मुख्य कोच बनने के बाद नायर के सामने केकेआर को फिर से विजेता बनाने को लक्ष्य रहेगा। फ्रैंचाइजी का उम्मीद है कि उनकी आधुनिक क्रिकेट की समझ, रणनीतिक कौशल और खिलाड़ी मनोविज्ञान की समझ टीम का प्रदर्शन बेहतर बना सकती है। केकेआर ने जिस प्रकार से अभिषेक को कोच बनाया है उससे ये साफ होता है कि फ्रैंचाइजी अपने ही लोगों को बड़ी जिम्मेदारी लेने के लिए प्रेरित कर रही है और बाहर से किसी को लाने में भरोसा नहीं रखती है। फ्रैंचाइजी को उम्मीद है कि उनके अनुभव का लाभी टीम को मिलेगा और खिलाड़ी नये उत्साह से मैदान में उतरेंगे। उन्होंने हाल में उन्होंने पूर्व भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के साथ उनकी फिटनेस और बल्लेबाजी पर काम किया था। नायर 2018 में केकेआर में शामिल हुए थे, तब वह मुंबई में केकेआर अकादमी के प्रमुख रहे थे। उन्होंने वहां रिंकू सिंह और वरुण चक्रवर्ती जैसे टीम के कई युवा खिलाड़ियों को निखार है। वह बल्लेबाजी कोच के रूप में भी टीम मुख्य कोच रहे चंद्रकांत पंडित के सहायोग स्टाफ में थे। वह गौतम गंभीर के मुख्य कोच बनने के बाद भारतीय टीम के सहसोगी स्टाफ में रहे। नायर को इस साल की शुरुआत में राष्ट्रीय टीम द्वारा बर्खास्त कर दिया गया। इस साल की शुरुआत में, नायर को महिला प्रीमियर लीग का मुख्य कोच नियुक्त किया गया था। माना जा रहा है कि अब उन्हें एक पद छोड़ना पड़ सकता है। गिरजा/ईएमएस 27अक्टूबर 2025