- 1600 एकड़ में सिंचाई का दावा, लेकिन धरातल पर नहीं दिखा कोई कदम - 200 किसानों की उम्मीदें फिर अधर में, प्रशासनिक सुस्ती से नाराज ग्रामीण कोरबा (ईएमएस)। कोरबा जिले के रामपुर क्षेत्र अंतर्गत मदनपुर पंचायत के कटंगनाला में वर्षों से बांध निर्माण की मांग अब भी अधूरी है। हर बार नेताओं द्वारा आश्वासन तो दिया जाता है, लेकिन धरातल पर आज तक कोई ठोस पहल नहीं हुई। ताजा घटनाक्रम में विधायक फूलसिंह राठिया ने ग्रामीणों के आग्रह पर स्थल का निरीक्षण किया और बांध निर्माण का भरोसा दिलाया। लेकिन ग्रामीणों को अब यह सिर्फ “आश्वासन की राजनीति” लगने लगी है। ग्रामीणों का कहना है कि हर बार चुनाव या जनदर्शन कार्यक्रम के दौरान यही वादे दोहराए जाते हैं, लेकिन प्रशासनिक स्तर पर अब तक कोई सर्वे, प्रस्ताव या स्वीकृति की प्रक्रिया शुरू नहीं की गई। किसानों का आरोप है कि अधिकारी फाइलों में मामला घुमाते रहते हैं, जिससे परियोजना आगे नहीं बढ़ पा रही। बांध बनने से लगभग 1600 एकड़ भूमि में सिंचाई की सुविधा विकसित हो सकती है और करीब 200 किसान लाभान्वित होंगे। वर्तमान में यहां के किसान पूरी तरह मानसूनी बारिश पर निर्भर हैं, जिससे हर साल फसलें सूखने और घाटे का सामना करना पड़ता है। बावजूद इसके, सरकार या प्रशासन की ओर से गंभीरता नहीं दिखाई जा रही। स्थानीय लोगों ने कहा कि विधायक के दौरे से उम्मीद जगी थी, लेकिन जब तक कार्ययोजना और बजट स्वीकृति नहीं होती, तब तक यह दौरा भी अन्य दौरों की तरह केवल औपचारिकता साबित होगा। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही ठोस निर्णय नहीं लिया गया तो वे आंदोलन का रास्ता अपनाएंगे। कटंगनाला बांध परियोजना अब प्रशासनिक लापरवाही और राजनीतिक बयानबाजी के बीच फंसी हुई है। किसानों की नजरें अब इस बात पर टिकी हैं कि क्या इस बार सरकार उनके खेतों तक पानी पहुंचाएगी या फिर यह भी सिर्फ एक और ‘वादा’ बनकर रह जाएगा।