खेल
28-Oct-2025
...


जाहांसबर्ग (ईएमएस)। दक्षिण अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज एबी डिविलियर्स अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। वहीं अब डिविलियर्स की तरह ही उनका बेटा भी अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी के कारण छाया हुआ है। विलियर्स का बेटा हालांकि अभी केवल 10 साल को है पर अपने पिता के ही नक्शे कदम पर चलता दिख रहा है। अब सोशल मीडिया में इस क्रिकेटर ने अपने बेटे की अर्धशतकीय पारी की जानकारी साझा की है। डिविलियर्स के दो बेटे हैं, जिनका अब्राहम और जॉन रिचर्ड है और एक बेटी येंते है। बड़ा बेटा अब्राहम उनकी तरह ही खेल में जाना चाहता है। डिविलियर्स अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास के बाद अपना अधिकतर समय परिवार के साथ बिता रहे हैं। डिविलियर्स ने अपने बेटे को लेकर एकक स्टोरी सोशल मीडिया में साझा की है। इसमें उन्होंने अपने बेटे के पहले अर्धशतक की जानकारी साझा की है। ये पोस्ट हालांकि उनकी पत्नी डेनियल ने साझा की थी, जिसे उन्होंने री-शेयर किया है। इसमें उनकी पत्नी बता रही है कि उन्हें अपने बेटे के पहले अर्धशतक पर गर्व है। संन्यास के बाद से ही डिविलियर्स ने फ्रेंचाइजी लीग में भी खेलना छोड़ दिया है पर वह अपने क्रिकेट विशेषज्ञ के तौर पर अपने बयानबाजी के कारण भी खबरों में बने रहते हैं। हाल ही में उन्होंने भारतीय टीम के अनुभवी बल्लेबाजों रोहित शर्मा और विराट कोहली को लेकर अपनी बात रखी. डिविलियर्स ने कहा कि ये दोनों दिग्गज खिलाड़ी आईसीसी एकदिवसीय विश्व कप 2027 तक खेल सकते हैं। साथ ही कहा था कि अगर ऐसा होता है तो उन्हें भी काफी अच्छा लगेगा। गिरजा/ईएमएस 28अक्टूबर 2025