खेल
28-Oct-2025
...


नई दिल्ली (ईएमएस)। युवा तेज गेंदबाज नवदीप सैनी ने कहा है कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में बेहतर प्रदर्शन से काफी लाभ होता है। यहां तक कि इससे भारतीय टीम में भी जगह मिलती है। इसलिए जिस किसी खिलाड़ी को राष्ट्रीय टीम में खेलना है उसे आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करना ही होगा। कई लोगों को लगता है कि सैनी की गेंदबाजी अब पहले जैसी नहीं रही और इसी कारण वह टीम में वापसी नहीं कर पा रहे हैं पर ऐसा नहीं है। सैनी अब भी घरेलू क्रिकेट में काफी अच्छा कर रहे हैं। रणजी ट्राफी में भी उनकी गेंदबाजी का सामना करना बल्लेबाजों के लिए आसान नहीं रहता। हिमाचल के खिलाफ मैच में सैनी ने जबरदस्त गेंदबाजी की है। सैनी ने साल 2019 में भारतीय टीम की ओर से पदार्पण करते हुए दो टेस्ट, आठ एकदिवसीय और 11 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं1 32 साल के सैनी का मानना ​​है कि राष्ट्रीय टीम में वापसी का सपना उन्होंने छोड़ा नहीं है। साथ ही कहा कि अगर वह लगातार पांच से छह विेकेट लेते रहे तो चर्चाओं में आयेगे जिससे टीम में वापसी का रास्ता खुलेगा सैनी ने कहा, ‘‘मैं जब आया था मेरे पास खोने को कुछ नहीं था और इतने साल बाद आज भी खोने को कुछ नहीं है। मैं अगर भारतीय टीम में वापसी का सपना ना देखूं तो मुझे दिल्ली की टीम में खेलने का भी अधिकार नहीं है।’’ इस तेज गेंदबाज ने अंतिम बार साल 2021 में भारतीय टीम की ओर से खेला था। इस तेज गेंदबाज ने कहा, ‘‘चाहे किसी को यह बात पसंद आए या नहीं, भारत के लिए खेलने के लिए आपको आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करना ही होगा। यह एक सच्चाई है। एक साल पहले मुझे कंधे में चोट लगी थी जिससे मेरी रफ्तार कम हो गई थी। इसकी वजह से मुझे आईपीएल अनुबंध नहीं मिला।’’वहीं विजय हजारे ट्रॉफी और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी जैसे सीमित ओवरों के प्रारूपों में ही खेलने के लिए भी तैयार है। गिरजा/ईएमएस 28अक्टूबर 2025